2 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रुद्रप्रयाग में अवैध शराब के खिलाफ एक्शन

रुद्रप्रयाग में अवैध शराब के खिलाफ एक्शन

यात्राकाल में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत 22 मुकदमे दर्ज, 27 अभियुक्त हो चुके गिरफ्तार, 422 बोतल, 72 केन बियर व 5 लीटर कच्ची शराब की हुई बरामदगी, अनुमानित मूल्य करीबन ₹ 2.65 लाख। जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी, परिवहन, विक्रय करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के प्रभावी पर्यवेक्षण में थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान तीन अलग-अलग प्रकरणों में 03 नेपालियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।

See also  मानसून में पंचायत चुनाव कराए जाने पर कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा

अभियुक्तगणों का विवरण

केस-1

रूप बहादुर रोकाया, पुत्र अनन्त रोकाया, उम्र 58 वर्ष, निवासी ग्राम ऊखाड़ी, थाना क्यार देव, जिला कालीकोट, नेपाल। हाल पता मजदूर गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग।

बरामदगी विवरण- 15 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की।

केस-2

एटम बम, पुत्र कल बहादुर, निवासी ग्राम ऊखाड़ी, थाना कयार देव, जिला कालीकोट, नेपाल। हाल पता मजदूर, गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग।

बरामदगी विवरण- 13 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की

केस-3

पर्वलाल, पुत्र रामसिंह, निवासी ग्राम जुविया, थाना गालजे, जिला कालीकोट, नेपाल। हाल पता गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग।

बरामदगी विवरण- 14 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की।

पुलिस टीम का विवरण

1 अपर उपनिरीक्षक राकेश लाल

2 अपर उपनिरीक्षक जावेद अली

3 आरक्षी मिन्टू सिंह

See also  विकसित भारत को लेकर देहरादून में अहम कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम धामी

जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की शराब तस्करी के विरुद्ध सटीक कार्यवाही निरन्तर जारी है।