यात्राकाल में अवैध शराब तस्करी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत 22 मुकदमे दर्ज, 27 अभियुक्त हो चुके गिरफ्तार, 422 बोतल, 72 केन बियर व 5 लीटर कच्ची शराब की हुई बरामदगी, अनुमानित मूल्य करीबन ₹ 2.65 लाख। जनपद रुद्रप्रयाग में प्रचलित श्री केदारनाथ यात्रा के दृष्टिगत अवैध शराब की तस्करी, परिवहन, विक्रय करने वालों के विरुद्ध जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है।
पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग द्वारा दिये गये निर्देशों व पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग के प्रभावी पर्यवेक्षण में थाना अगस्त्यमुनि पुलिस द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत चैकिंग के दौरान तीन अलग-अलग प्रकरणों में 03 नेपालियों को अवैध शराब के साथ गिरफ्तार किया है। जिनके विरुद्ध थाना अगस्त्यमुनि पर आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गयी है।
अभियुक्तगणों का विवरण
केस-1
रूप बहादुर रोकाया, पुत्र अनन्त रोकाया, उम्र 58 वर्ष, निवासी ग्राम ऊखाड़ी, थाना क्यार देव, जिला कालीकोट, नेपाल। हाल पता मजदूर गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग।
बरामदगी विवरण- 15 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की।
केस-2
एटम बम, पुत्र कल बहादुर, निवासी ग्राम ऊखाड़ी, थाना कयार देव, जिला कालीकोट, नेपाल। हाल पता मजदूर, गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग।
बरामदगी विवरण- 13 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की
केस-3
पर्वलाल, पुत्र रामसिंह, निवासी ग्राम जुविया, थाना गालजे, जिला कालीकोट, नेपाल। हाल पता गौरीकुण्ड, सोनप्रयाग।
बरामदगी विवरण- 14 बोतल मेकडॉवल्स नम्बर वन व्हिस्की।
पुलिस टीम का विवरण
1 अपर उपनिरीक्षक राकेश लाल
2 अपर उपनिरीक्षक जावेद अली
3 आरक्षी मिन्टू सिंह
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस की शराब तस्करी के विरुद्ध सटीक कार्यवाही निरन्तर जारी है।
More Stories
कांवड़ यात्रा को लेकर धामी सरकार के अहम निर्देश
पुल न होने से परेशानी पर डीएम टिहरी की सफाई
डॉक्टर्स डे पर सीएम धामी ने दिया अहम संदेश