जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार पिथौरागढ़ में सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट/सफाई व्यवस्था के सम्बन्ध में जनपद के नगर निकायों/नगर पालिका के सहायक नगर आयुक्तों एवं ग्राम पंचायतों के अधिकारियों के साथ सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा नगर निकाय के अधिकारियों से उनके द्वारा किए जा रहे नए कार्य जो पहले नगर पालिकाओं में नहीं हुए है की जानकारी ली एवं नगर में साफ–सफाई हेतु क्या नए प्रयास किये जा रहे हैं।
जिलाधिकारी ने सहायक नगर आयुक्तों से प्रतिदिन नगर निकाय में कितना कूड़ा डंप किया जाता है और कूड़ा डंप करने के लिए कितनी भूमि उपलब्ध है उसकी स्थिति जानी। कूड़े को कंपोस्ट करने एवं सूखा एवं गीले कूड़े का अलग–अलग निस्तारकण कर के लिए नगर निकाय क्या कर रही ।
जिलाधिकारी ने सुझाव देते हुए कहा कि नगर की स्थिति सुधारने के लिए नवाचार के नए आयाम ढूंढने होंगे और विभिन्न विभागों से समन्वय बनाकर काम करना होगा। व्यक्तिगत प्रयासों से ही किसी भी इश्यू का त्वरित समाधान हो सकता है। बैठक में जिलाधिकारी ने नाली और ड्रेनेज की स्थिति भी जानी और राईआगर के आसपास कोई टूरिस्ट स्पॉट डेवलप करने के निर्देश EO बेरीनाग और DTDO को दिए। उन्होंने कहा कि नगर निकायों में टॉयलेट हाईटेक, टूरिस्ट इनफॉरमेशन बोर्ड में मुख्य स्थलों को प्रमोट किया जाए। राम मंदिर को नया टूरिस्ट सेंटर विकसित करने के प्रयास किए जाए और हिमालय दर्शन के लिए व्यू प्वाइंट बनाने के लिए जगह चिन्हित कर उन्हें डेवलप किया जाए एवं पार्किंग के लिए जगह तलाश कर पार्किंग की दिक्कत को दूर करने के प्रयास किए जाए।
जिलाधिकारी ने आदि कैलाश यात्रा के प्लान के बारे में जानकारी लेते हुए ग्राम पंचायत अधिकारियों को कुछ इनोवेटिव करने की भी सलाह दी और यात्रा के मध्य पेयजल, शौचालय और आवश्यक सुविधाओं उपलब्ध कराने हेतु अगले सोमवार तक पूर्ण योजना बनाकर अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि आदि कैलाश, ॐ पर्वत यात्रा एवं जनपद पर्यटकों की संख्या में वृद्धि को देखते हुए EV चार्जिंग स्टेशन विकसित करने के लिए जगह चिह्नित कर प्लान तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने जनपद के सहायक नगर आयुक्तों को निर्देश दिए कि पिथौरागढ़ में 04–05, चौकोड़ी, पाताल भुवनेश्वर, धारचूला में ईवी चार्जिंग स्टेशन को लेकर प्लान तैयार करने एवं थल से मुनस्यारी के बीच जितने भी पेट्रोल पंप है उनमें EV चार्जिंग स्टेशन विकसित करने हेतु सर्वे कराने के निर्देश दिए। नगर निगम/नगर पालिका अंतर्गत आने वाली सड़कों के बारे में जानकारी लेते हुए नगर के सड़कों को गड्ढामुक्त किए जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए एवं नगर निकायों में पार्किंग सुविधा पर विशेष ध्यान आकर्षित करते हुए नगर में अतिक्रमण हटाने के भी निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने ग्राम पंचायत एवं नगर निकायों को गौशाला बनाने हेतु भूमि का चयन करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ईओ नगर पंचायत गंगोलीहाट को निर्देश दिए कि हाटकालिका मन्दिर परिसर में विशेष सफाई अभियान चलाने, पेयजल संबंधी समस्याओं का समाधान किए जाने, क्षेत्र में अतिक्रमण हटाए जाने के भी निर्देश दिए।
उन्होंने नगर निकाय को निर्देश देते हुए कहा कि नगर से कुछ दूरी पर जहां आबादी कम हो, उक्त स्थल को खरीदकर, स्थानीय जनता एवं पर्यटकों की सुविधाओं को मद्देनजर रखते हुए विकसित किया जाए। उन्होंने माना कि किसी भी योजना को धरातल पर मूर्त रूप देने हेतु भूमि की आवश्यकता होती है। जिलाधिकारी ने ईओ नगर पालिका डीडीहाट से टैक्सी पार्किंग स्थल की जानकारी ली और उक्त की स्थिति जानी।
बैठक में अपर जिलाधिकारी योगेंद्र सिंह, सहायक नगर आयुक्त राज जायसी, बेरीनाग डीडीहाट गंगोलीहाट धारचूला के सहायक नगर आयुक्त एवं ग्राम पंचायत के अधिकारी मौजूद रहे
More Stories
पिथौरागढ़ में छात्रों को मतदान को लेकर किया गया जागरुक
स्वच्छ गंगा मिशन की ऑनलाइन मॉनिटरिंग
चारधाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने की कवायद