12 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने किया सड़क का निरीक्षण

अपर जिलाधिकारी पिथौरागढ़ ने किया सड़क का निरीक्षण

जिलाधिकारी विनोद गोस्वामी द्वारा दिए गए निर्देशों के क्रम में अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह एवं उप जिलाधिकारी सदर वैभव कांडपाल द्वारा आज पुनेडी–लिंथूडा मोटर मार्ग का स्थलीय निरीक्षण किया गया। यह महत्वपूर्ण मोटर मार्ग विगत तीन दिन पूर्व हुई भारी वर्षा के कारण भूधंसाव होने से अवरुद्ध हो गया था, जिससे स्थानीय लोगों की आवाजाही पूर्ण रूप से बाधित हो गई थी। अपर जिलाधिकारी और उप जिलाधिकारी सदर ने मौके पर भूधंसाव से प्रभावित क्षेत्र का विस्तृत जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को तत्काल आवश्यक कार्यवाही करने और मार्ग को जल्द से जल्द यातायात के लिए सुचारू करने के निर्देश दिए।

See also  पीएम के सुझावों को अमल में लाने की कवायद में जुटी उत्तराखंड सरकार

निरीक्षण के दौरान, अधिकारियों ने भूधंसाव के कारणों का भी आकलन किया और भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए संभावित उपायों पर चर्चा की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के अधिशासी अभियंता को भूधंसाव वाले स्थान पर सुरक्षात्मक कार्य करने और मार्ग की मरम्मत प्राथमिकता के आधार पर सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया, तथा उन्होंने सड़क मार्ग के प्रारंभ पर स्थित मोड पर वाहनों के पास होने हेतु उक्त मोड पर सड़क चौड़ीकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए उन्होंने बताया कि उक्त कार्य हेतु आपदा प्रबंधन मद से धनराशि स्वीकृत की जा चुकी है, तथा मार्ग अवरुद्ध होने के कारण वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दो पहिया वाहनों हेतु मोटर मार्ग आईटीआई की ओर से आवागमन हेतु सुचारू किया गया है। अपर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने कहा, “हमारी प्राथमिकता जल्द से जल्द पुनेडी–लिंथूडा मोटर मार्ग को खोलकर लोगों की आवाजाही को सामान्य बनाना है। इस दौरान जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र मेहर तथा ए.ई लोक निर्माण विभाग दिनेश जोशी मौजूद रहे।