30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

दीप पाठक के इस्तीफे के बाद बीजेपी में खलबली, मनाने पहुंचे सीनियर नेता बिशन सिंह चुफाल और पूरन सिंह फर्त्याल

दीप पाठक के इस्तीफे के बाद बीजेपी में खलबली, मनाने पहुंचे सीनियर नेता बिशन सिंह चुफाल और पूरन सिंह फर्त्याल

उत्तराखंड बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष, पूर्व कैबिनेट मंत्री और डीडीहाट विधायक बिशन सिंह चुफ़ाल के साथ लोहाघाट के पूर्व विधायक पूरन सिंह फर्त्याल चम्पावत बीजेपी के पूर्व जिला अध्यक्ष दीप पाठक से मिलने उनके कार्यालय टनकपुर पहुंचे। इस दौरान पूर्व कैबिनेट मंत्री /पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बिशन सिंह चुफाल द्वारा बताया गया दीप पाठक भारतीय जनता पार्टी के निष्ठावान एवं अनुशासित कार्यकर्ता हैं उन्होंने जन भावना एवं कार्यकर्ताओं की भावनाओं की अनदेखी और भ्रष्टाचार में डूबे हुए पार्टी में नए जुड़े हुए लोगों से आहत होकर जो त्यागपत्र दिया है वह एक 25 साल से सेवा भाव से बूथ अध्यक्ष से जिला अध्यक्ष जैसे महत्वपूर्ण पद पर सेवा कर चुके पार्टी कार्यकर्ता के लिए अत्यधिक कष्ट कारक होता है। यह हम भलीभांति समझते है ,हम आप सभी देवतुल्य कार्यकर्ताओं की पीड़ा को समझते है , दीप पाठक द्वारा पार्टी के लिए लगातार संघर्ष किया गया है जो कभी अनदेखा नहीं किया जा सकता इस प्रकार दीप पाठक जैसे निष्ठांवान् कार्यकर्त्ता का इस्तीफा देने का निर्णय मेरे लिए भी पीड़ा दायक है । भाजपा में दीप पाठक जैसे समर्पित कार्यकर्ताओं की आवश्यकता सदा से है और सदा रहेगी दीप पाठक जैसे स्वाभिमानी कार्यकर्ता ही पार्टी के भविष्य होंगे। पूर्व कैबिनेट मंत्री द्वारा बताया गया कि जल्द ही दीप पाठक की नाराज़गियों को दूर कर लिया जाएगा हम एक परिवार के लोग है पार्टी नहीं hm एक परिवार हैं, ये हमारे परिवार का मामला है, हम इसको बैठ कर चर्चा करके जल्दी हल निकालेंगे ।दीप पाठक की जगह कोई भी जो स्वाभिनी कार्यकता होता है वह भावात्मक होकर ऐसा कर सकता है । जिसके लिए कार्यकर्ताओं से औपचारिक संवाद के साथ अनौपचारिक संवाद की भी अति आवश्यकता है जिसमें अभी कमी आई है ऐसा मुझे प्रतीत होता है, पूर्व कैबिनेट मंत्री द्वारा बताया गया उनके द्वारा दीप पाठक के विषय में संगठन के उच्च नेताओं से वार्ता की जाएगी और आप सभी की भावनाओं से भी उनको अवगत कराया जाएगा साथ ही कहा कि पार्टी में प्रत्येक कार्यकर्त्ता का सम्मान हो इसका संगठन को ध्यान रखना चाहिए परंतु कुछ निर्णय कष्टकारी होते है उन्होंने कहा 2027 में तीसरी बार सरकार सभी कार्यकर्ताओं की एक जुटता से ही आएगी इसलिए हम सभी को विचार के साथ मजबूती से खड़ा रहना है साथ ही लोहाघाट से दो बार विधायक रहे पूरन फर्त्याल ने कहा दीप पाठक एवं दीप पाठक के निर्णय से आहत कार्यकर्ताओं से भेट करने पहुंचे हैं और उन्होंने सभी को भरोसा दिलाया जो भी जिले में पंचायत चुनाव में घटनाक्रम हुए हैं जिससे कार्यकर्ताओं की भावनाएं आहत हुई है उन्हें शीर्ष नेतृत्व को अवगत कराया जाएगा जिले में व्यक्ति विशेष की मनमानी ज्यादा समय नहीं चलने दी जाएगी ।जो गलत फहमी में है और कह रहे हैं दीप पाठक जैसे 10 नेता खड़े कर देंगे वह खुद भी दीप पाठक की संगठन क्षमता के सामने कहीं नहीं टिकते है दीप पाठक ने संगठन को सदा मजबूत किया है अपने जिला अध्यक्ष के कार्यकाल में कोरोना जैसे कठिन समय में सेवा ही संगठन के ध्येय से कठिन परिस्थितियों में सबको एक जुट करके कार्य किया पूरे कार्यकाल में किसी ने उंगली नहीं उठाई और आज जिले के संगठन की स्थिति क्या हो गई आप सब जानते है उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आश्वस्त किया कि हम सब मिलकर भाजपा को मजबूत करना है और भाजपा विचार को मजबूती देनी है दीप भाई अकेला नहीं है ,हम कार्यकर्ताओं के मान सम्मान की लड़ाई में हम सब दीप भाई के साथ है । इस अवसर पर उर्मिला चंद, विद्या जुकारिया, हंसा जोशी, मनोज तिवारी, किरण,रवि प्रजापति, अनीता यादव, मधु शर्मा, धर्मपाल आर्या, नरेंद्र,मनोज आर्य, मोहित, भुप्पी साही, पुष्कर चंद, आदि आमबाग ग्राम प्रधान, छीनी गोठ ग्रामप्रधान, फागपुर छेत्र पंचायत सदस्य सहित पूर्व तथा वर्तमान जनप्रतिनिधि ,भाजपा नेता,एवं भारी संख्या मेँ दीप पाठक के समर्थक मौजूद रहे।

See also  प्रीतम सिंह के नेतृत्व में डीएम देहरादून से मिला कांग्रेस का प्रतिनिधिमंडल, एलिवेटेड रोड से जुड़े मसले पर की ये अहम मांग