उत्तराखंड की नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से केंद्रीय राज्य मंत्री और सांसद अजय भट्ट उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतरे और विजय हुए। उन्होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर अजय भट्ट ने जीत दर्ज की। उन्होंने कुल 772671 वोट प्राप्त किए। उन्होंने कांग्रेस प्रत्याश प्रकाश जोशी को 334548 से शिकस्त दी।
ये जीत इस लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर सबसे बड़े अंतर वाली है। गांव के एक गरीब कार्यकर्ता ने मेहनत और संघर्ष के बाद सब्जी बेचने से लेकर केंद्रीय राज्य मंत्री बनने तक का सफर तय किया और सबके सामने उदाहरण भी पेश किया। अजय भट्ट उत्तराखंड में बीजेपी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में ही बीजेपी ने 2017 में उत्तराखंड का चुनाव जीता था तब उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था लेकिन वो रानीखेत विधानसभा से चुनाव हार गए थे। 2019 में बीजेपी ने उन्हें नैनीताल-ऊधमसिंहनगर सीट से उम्मीदवार बनाया और जीत दर्ज की।

More Stories
कांग्रेस दफ्तर में पुण्यतिथि पर सरदार वल्लभ भाई पटेल को दी गई श्रद्धांजलि
आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए धामी सरकार का बड़ा फैसला
सीएम धामी ने पुण्यतिथि पर सरकार वल्लभभाई पटेल को किया नमन