9 May 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अजय भट्ट ने बनाया उत्तराखंड में रिकॉर्ड

अजय भट्ट ने बनाया उत्तराखंड में रिकॉर्ड

उत्‍तराखंड की नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट से केंद्रीय राज्‍य मंत्री और सांसद अजय भट्ट उम्‍मीदवार के रूप में मैदान में उतरे और विजय हुए। उन्‍होंने इस जीत का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया। नैनीताल-ऊधमसिंह नगर लोकसभा सीट पर अजय भट्ट ने जीत दर्ज की। उन्‍होंने कुल 772671 वोट प्राप्‍त किए। उन्‍होंने कांग्रेस प्रत्‍याश प्रकाश जोशी को 334548 से शिकस्‍त दी। ये जीत इस लोकसभा चुनाव में उत्तराखंड की पांचों सीटों पर सबसे बड़े अंतर वाली है। गांव के एक गरीब कार्यकर्ता ने मेहनत और संघर्ष के बाद सब्‍जी बेचने से लेकर केंद्रीय राज्‍य मंत्री बनने तक का सफर तय किया और सबके सामने उदाहरण भी पेश किया। अजय भट्ट उत्तराखंड में बीजेपी के अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष भी रह चुके हैं। उनके नेतृत्व में ही बीजेपी ने 2017 में उत्तराखंड का चुनाव जीता था तब उन्हें मुख्यमंत्री पद का दावेदार माना जा रहा था लेकिन वो रानीखेत विधानसभा से चुनाव हार गए थे। 2019 में बीजेपी ने उन्हें नैनीताल-ऊधमसिंहनगर सीट से उम्मीदवार बनाया और जीत दर्ज की।

See also  अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा का जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर स्वागत