17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अलका लांबा के बीजेपी पर 9 हमले

अलका लांबा के बीजेपी पर 9 हमले

महिला कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष अलका लाम्बा ने देहरादून में बीजेपी पर 9 बड़े आरोप लगाए। अलका लांबा ने पहला सवाल महिला अपराध के मामले में बीजेपी नेताओं पर कार्रवाई ना‌ होने का उठाया। अलका लांबा ने कहा कि उत्तराखंड में महिलाओं के प्रति अपराध इसी लिए लगातार बड़ रहें हैं। अंकिता भंडारी हत्या कांड का VIP कौन है आँगन बाड़ी भोजन माता, आशा कार्यकर्ता को भी न्याय देने में सरकार असफल क्यों?

दूसरा- उपनल के युवाओं को न्याय कब मिलेगा महंगाई, बेरोजगारी, नशे के विरुद्ध

तीसरा अग्निवीर- अलका लांबा ने कहा कि अग्निवीर के नाम से युवाओं को छला जा रहा, सेना में डेढ़ लाख से अधिक युवाओं को चयनित होने के बाद भी नियुक्ति नहीं दी जा रही है।

See also  आपदा प्रबंधन को प्रभावी बनाने की कवायद जारी

चौथा-  केंद्र सरकार में तीस लाख से अधिक पद रिक्त चले आ रहें हैं, देश में 20-25 वर्ष के बेरोज़गार युवाओं की संख्या 44% के क़रीब है। बेरोज़गारी पिछले वर्षों की तुलना में सर्वाधिक हो गई है।

पांचवां किसानों की आय कब दुगनी तो छोड़ो उनके ऊपर लगातार जुल्म हो रहे हैं पिछले किसान आंदोलन में 750 किसान मारे गये, अब कल फिर एक युवा गोली का शिकार हुआ है।

छठा- अलका लांबा ने दावा किया कि नमामि गंगे के नाम पर करोड़ों का भ्रष्टाचार हुआ है।

सातवां-  राज्य सरकार मातृ शक्ति का निरंतर अपमान कर रही है, राज्य आंदोलन की गैरसैन की भावना के अनुरूप विधानसभा सत्र गैरसैन करने में भी सरकार को डर क्यों लगता है।.

See also  पौड़ी में सड़क सुरक्षा को लेकर पुलिस मुस्तैद, 190 गाड़ियों का किया चालान

आठवां अभी ताजा मामला कमल रावत उससे पहले भाजपा के विधायक महेश नेगी, भाजपा के संगठन मंत्री संजय कुमार, स्वामी चिन्मयानंद, कुलदीप सेंगर, हाथरस, उन्नाव, कठुआ, महिला पहलवानों के उत्पीड़न में सांसद बृजभूषण शरण सिंह आखिर ऐसे लोग भाजपा में ही क्यों पाए जाते है।

नौंवां- अतिथि शिक्षकों के साथ भी सरकार न्याय करने में असफल रही है।