9 May 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ऋषिकेश में अमीन हत्याकांड का खुलासा चप्पल से पकड़ा गया आरोपी

ऋषिकेश में अमीन हत्याकांड का खुलासा चप्पल से पकड़ा गया आरोपी

शांत शहर ऋषिकेश उस वक्त सन्न रह गया जब ढालवाला की चंद्रभागा नदी में कमलेश्वर भट्ट की लाश मिली। शुरू में मामूली लगने वाली इस मौत के पीछे एक सनसनीखेज कहानी छुपी थी, जिसका खुलासा पुलिस ने दमदार अंदाज़ में किया।

एसएसपी आयुष अग्रवाल के नेतृत्व में पुलिस और एसओजी की टीम ने मिलकर हत्यारे को गिरफ्तार किया है। आरोपी कोई और नहीं, बल्कि नेपाल मूल का विकास उर्फ विको निकला, जो ढालवाला में रह रहा था।

शराब, झगड़ा और कातिलाना हमला!

आरोपी विकास ने कबूल किया कि अमीन कमलेश्वर भट्ट उसे बाजार में मिला था। दोनों ने साथ बैठकर शराब पी और फिर पहुंचे चंद्रभागा नदी किनारे। वहां किसी बात पर बहस छिड़ी और गुस्से में विकास ने नदी के पत्थरों से हमला कर कमलेश्वर की जान ले ली।

See also  केदारनाथ में घोड़ा खच्चर संचालन पर रोक को लेकर पशुपालन विभाग ने दी जानकारी

चप्पल ने फंसाया कातिल!

पुलिस की पैनी नजर उस सीसीटीवी पर गई, जिसमें एक संदिग्ध युवक दोनों पैरों में अलग-अलग चप्पल पहने दिखा। गौर करने पर पता चला कि एक चप्पल मृतक की थी! बस, यही था वो सुराग, जिसने हत्यारे तक पहुंचा दिया।

कड़ी मशक्कत, पुख्ता सबूत और गिरफ्तारी

पुलिस ने इस सुराग को आधार बनाकर जब खोजबीन शुरू की, तो जल्द ही विकास को गिरफ्तार कर लिया गया। अब आरोपी सलाखों के पीछे है और इंसाफ की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।