10 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अमित शाह ने रुद्रपुर में दी बड़ी सौगात

अमित शाह ने रुद्रपुर में दी बड़ी सौगात

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रूद्रपुर में आयोजित निवेश उत्सव कार्यक्रम के दौरान शनिवार को कुल ₹ 1342.84 करोड़ रूपये की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। इसमें ₹1263.5 करोड़ की 16 योजनाओं का शिलान्यास किया गया, जबकि ₹79.34 करोड़ की 04 योजनाओं का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित थे।

जिन योजनाओें का लोकार्पण किया गया, उनमें उत्तराखण्ड गृह विभाग जिला कारागार पिथौरागढ़ (लागत ₹ 34.49 करोड़), तकनीकी शिक्षा विभाग जनपद चम्पावत के अन्तर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक चम्पावत का भवन (लागत ₹ 18.00 करोड़), तकनीकी शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड जनपद चम्पावत के अन्तर्गत राजकीय पॉलीटेक्निक टनकपुर का भवन (लागत ₹ 16.00 करोड़), गृह विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पुलिस विभाग के आवासीय भवनों (लागत ₹ 10.85 करोड़) शामिल हैं।

केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जिन योजनाओं का शिलान्यास किया, उनमें उत्तराखण्ड शहरी विकास विभाग केन्द्र पोषित योजना के अन्तर्गत हल्द्वानी नगर में प्रशासनिक भवन सहित बस टर्मिनल सम्बन्धित विकास कार्य (लागत ₹ 378.35 करोड़), उत्तराखण्ड शहरी विकास विभाग केन्द्र पोषित योजना के अन्तर्गत हल्द्वानी नगर में वर्षा जल प्रबन्धन प्रणाली एवं सड़क निर्माण सम्बन्धित विकास कार्य (लागत ₹ 217.82 करोड़), उत्तराखण्ड शहरी विकास विभाग केन्द्र पोषित योजना के अन्तर्गत टनकपुर नगर क्षेत्रान्तर्गत पेयजल आपूर्ति प्रणाली सम्बन्धित विकास कार्य (लागत ₹ 171.54 करोड़), महिला सशक्तीकरण एवं बाल विकास निगम उत्तराखण्ड जनपद-ऊधमसिंह नगर में केन्द्र पोषित योजना के अन्तर्गत काम काजी महिला छात्रावास (लागत ₹ 126.00 करोड़), उत्तराखण्ड आयुर्वेद विश्वविद्यालय, हर्रावाला देहरादून परिसर में राजकीय होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल की स्थापना (लागत ₹ 71.58 करोड़) शामिल हैं।

See also  धराली में सीएम धामी दिए अहम निर्देश

उत्तराखण्ड गृह विभाग 31वीं वाहिनी पीएसी रूद्रपुर जनपद-ऊधमसिंह नगर के अन्तर्गत टाईप-2 के 108 आवासों (लागत ₹ 47.79 करोड़), उच्च शिक्षा विभाग उत्तराखण्ड केन्द्र पोषित योजना पीएम-यूएसएचए(एमईआरयू) के अन्तर्गत कुमाऊँ विश्वविद्यालय नैनीताल में विभिन्न विभागों के आधुनिकीकरण जीर्णोद्वार, उच्चीकरण एवं अन्य सुविधाओं आदि के निर्माण (लागत ₹ 45.68 करोड़), उत्तराखण्ड आवास विभाग जनपद-नैनीताल के अन्तर्गत मेट्रो पोल होटल परिसर (शत्रु सम्पति) में सरफेस पार्किंग (लागत ₹ 42.77 करोड़), उत्तराखण्ड गृह विभाग 40वीं वाहिनी पीएसी हरिद्वार के अन्तर्गत टाईप-2 के 108 आवासों (लागत ₹ 42.66 करोड़), उत्तराखण्ड गृह विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पुलिस विभाग के आवासीय भवनों (लागत ₹ 35.66 करोड़), उत्तराखण्ड गृह विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पुलिस विभाग के अनावासीय भवनों (लागत ₹ 26.52 करोड़), उत्तराखण्ड गृह विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पुलिस विभाग के नये कानूनों के क्रियान्वयन हेतु वी०सी० कक्षों (लागत ₹ 18.56 करोड़) योजनाओं का भी शिलान्यास किया गया।

See also  चंपावत में हुआ ऐतिहासिक बग्वाल का‌ भव्य आयोजन

जिन अन्य योजनाओं का भी शिलान्यास हुआ, उसमें गृह विभाग उत्तराखण्ड के अन्तर्गत पुलिस विभाग के अनावासीय भवनों (लागत ₹ 14.90 करोड़), उत्तराखण्ड आवास विभाग के अन्तर्गत जनपद-चम्पावत के नगर पालिका परिसर चम्पावत में लकड़ी के टाल के पास की भूमि पर मल्टी लेबल कार पार्किंग एवं कॉमपलैक्स (लागत ₹ 9.99 करोड़), जिला विकास प्राधिकरण ऊधमसिंह नगर के रूद्रपुर शहर के आंतरिक मार्ग के अन्तर्गत एन.एच.-87 में डीडी चौक से इंदिरा चैक तक बायीं एवं दायीं ओर सड़क का चौड़ीकरण (लम्बाई 0.9 किमी) कार्य (लागत ₹ 8.13 करोड़) और जिला विकास प्राधिकरण जनपद-ऊधमसिंह नगर के अन्तर्गत शहर रूद्रपुर में गांधीपार्क का सौन्दर्गीकरण/विकास कार्य (लागत ₹ 5.55 करोड़) शामिल हैं।