5 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जांच की मांग, गदरपुर में सड़क पर उतरी कांग्रेस, यशपाल आर्य ने सरकार पर बोला हमला

अंकिता भंडारी केस की सीबीआई जांच की मांग, गदरपुर में सड़क पर उतरी कांग्रेस, यशपाल आर्य ने सरकार पर बोला हमला

अंकिता भंडारी हत्याकांड में नए खुलासों और नए लोगों के नाम आने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस आक्रामक हो गई है। पूरे मामले की सीबीआई जांच कराने की मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन हो रहे हैं। आज गदरपुर में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य की अगुवाई में कांग्रेस सड़कों पर उतरी। इस मौके पर यशपाल आर्य ने कहा कि अंकिता भंडारी की हत्या केवल एक परिवार का निजी दुख नहीं, बल्कि पूरे उत्तराखंड की आत्मा, बेटियों की सुरक्षा और हमारी न्याय व्यवस्था पर लगा एक गहरा सवाल है।  जब महीनों बाद भी पीड़ित परिवार न्याय की प्रतीक्षा में है और सच तक पहुँचने की राह बार-बार रोकी जा रही है, तब प्रदेश सरकार की चुप्पी और टालमटोल वाला रवैया असहनीय हो जाता है। न्याय तभी सार्थक होगा जब इस जघन्य अपराध की स्वतंत्र, निष्पक्ष CBI जांच हो और अपराधी चाहे कितने ही रसूख़दार क्यों न हों, उन्हें कानून के अनुसार कठोरतम सज़ा मिले।

See also  परिवार रजिस्टर में गड़बड़ी को लेकर सीएम धामी सख्त

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इसी संकल्प और उत्तराखंड की बेटियों के सम्मान की रक्षा के लिए आज गदरपुर तहसील के बाहर जुलूस एवं धरना-प्रदर्शन कर सरकार की जवाबदेही तय करने का स्पष्ट संदेश दिया गया। संघर्ष किसी राजनीतिक दल का नहीं, बल्कि सच, इंसाफ़ और भविष्य की पीढ़ियों की सुरक्षा का संघर्ष है और यह आवाज़ तब तक उठती रहेगी, जब तक अंकिता को पूरा न्याय नहीं मिल जाता।