वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को प्रभावी निरोधात्मक कार्यवाही करने के साथ-साथ मा0 न्यायालय से प्राप्त गैर जमानती वारण्ट (N.B.W) की शत प्रतिशत तामील कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किये जाने हेतु कड़े निर्देश दिये गये हैं।
इसी क्रम में कोतवाली श्रीनगर पुलिस टीम द्वारा माननीय न्यायालय द्वारा जारी NBW वाद संख्या-6938/2023, धारा-138 NI Act से सम्बन्धित अभियुक्त गौरव कुमार, निवासी- सर्किट हाउस पौड़ी गढ़वाल, को आज दिनांक 03-01-2025 को अपर बाजार श्रीनगर से गिरफ्तार किया गया। उक्त वारण्टी गौरव कुमार को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
*अभियुक्त का नाम पता*
1. गौरव कुमार (उम्र 28 वर्ष) पुत्र शिवलाल निवासी- सर्किट हाउस पौड़ी गढ़वालष
हाल पता- वीर चन्द्र सिंह गढवाली मार्ग श्रीनगर जनपद पौड़ी गढ़वाल
*पंजीकृत अभियोग*
1. फौ0वा0सं0- 6938/2023, धारा- 138 एन.आई. एक्ट।
*पुलिस टीम*
2. अपर उप निरीक्षक वीरेन्द्र बृज्वाल
3. मुख्य आरक्षी 116 ना0पु0 सन्दीप चौहान
4. आरक्षी 459 ना0पु0 दिनेश चौहान
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग
ऋषिकेश में आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंचे जयेंद्र रमोला, प्रभावितों को मुआवजा देने की मांग