16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आज से केदारनाथ उपचुनाव में प्रचार करेंगी अनुकृति गुसाईं रावत

आज से केदारनाथ उपचुनाव में प्रचार करेंगी अनुकृति गुसाईं रावत

बीजेपी नेता अनुकृति गुसाईं रावत आज से केदारनाथ उपचुनाव के प्रचार में उतरेंगी। बीजेपी उम्मीदवार आशा नौटियाल के समर्थन में आज अनुकृति अलग अलग गांवों में कैंपेनिंग करेंगी। लोकसभा चुनाव के दौरान अनुकृति गुसाईं ने बीबीसी में शामिल होने का फैसला किया था उसके बाद ये पहला मौका है जब उन्हें बीजेपी संगठन ने प्रत्यक्ष तौर पर कोई जिम्मेदारी सौंपी है।

Oplus_131072

अनुकृति ने बीजेपी के सदस्यता अभियान में बढ़ चढ़ कर शिरकत की और संगठन के लिए काम किया लिहाजा उन्हें अब प्रचार में उतारकर बीजेपी महिला और युवा मतदाताओं को साधना चाहती है। अनुकृति गुसाईं बेबाकी से अपनी बात रखने के लिए जानी जाती हैं। राजनीति के साथ साथ सामाजिक सरोकारों से भी अनुकृति जुड़ी हुई हैं और लोगों से लगातार संवाद करती आ रही हैं। इसीलिए उन्हें उपचुनाव में प्रचार के लिए उतारा गया है। हालांकि अनुकृति की जिम्मेदारी कैंपेनिंग में तय करना बीजेपी की रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है। दरअसल केदारनाथ सीट पर सीनियर कांग्रेस नेता हरक सिंह रावत का काफी प्रभाव माना जाता है ऐसे में उनकी बहू अनुकृति के जरिए बीजेपी हरक और कांग्रेस दोनों को काउंटर करना चाहती है।

See also  महेंद्र भट्ट ने घोषित की अपनी टीम, 42 लोगों को मौका
Oplus_131072

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर की है और उम्मीद जताई है कि अनुकृति के प्रचार में उतरने से बीजेपी को काफी फायदा मिलेगा।