14 January 2026

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

जवाड़ी बाईपास पर अंतिम चरण में एप्रोच रोड का काम, कल से शुरू हो सकती है आवाजाही

जवाड़ी बाईपास पर अंतिम चरण में एप्रोच रोड का काम, कल से शुरू हो सकती है आवाजाही

रुद्रप्रयाग में केदारनाथ हाईवे पर यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने और यात्रियों की सुविधा के दृष्टिगत पुलिस प्रशासन सक्रिय है। आज पुलिस उपाधीक्षक रुद्रप्रयाग प्रबोध कुमार घिल्डियाल ने जवाड़ी बाईपास पर निर्माणाधीन पुल की एप्रोच रोड के सुधारीकरण कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया।

*क्षति का कारण:* इस मानसून सीजन के दौरान अत्यधिक वर्षा और भूधंसाव के कारण जवाड़ी बाईपास की एप्रोच रोड कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिससे सुरक्षा की दृष्टि से लगभग सप्ताह भर पहले यहां पर यातायात पूरी तरह रोक दिया गया था।

*निरीक्षण व स्थिति:* पुलिस उपाधीक्षक ने कार्यदायी संस्था द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने बताया कि मार्ग को ठीक करने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा है और कल तक (आगामी दिवस) इस मार्ग को यातायात के लिए पुनः सुचारु कर दिया जाएगा।

See also  डीएम पिथौरागढ़ ने सीएम हेल्पलाइन नंबर को लेकर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की दी चेतावनी

*मौजूदा वैकल्पिक मार्ग:* जब तक कार्य पूर्ण नहीं होता, तब तक तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ और केदारघाटी की ओर जाने वाले वाहनों को रुद्रप्रयाग कस्बे से बेलनी पुल होते हुए भेजा जा रहा है। साथ ही, कुछ वाहनों को टिहरी-चिरबटिया-मयाली-तिलवाड़ा मार्ग का उपयोग करने की सलाह दी जा रही है।

निरीक्षण के दौरान मौजूद यातायात निरीक्षक कैलाश शर्मा और पुलिस उपाधीक्षक ने कार्यदायी संस्था को कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए ताकि स्थानीय जनता और श्रद्धालुओं को आवागमन में हो रही असुविधा से जल्द राहत मिल सके। पुलिस प्रशासन ने आम जनमानस से सहयोग की अपील की है।