12 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अर्ध नगरी जल योजना बनी आफत, रायवाला के लोगों ने जताई नाराजगी, जयेंद्र रमोला ने दी आंदोलन की चेतावनी

अर्ध नगरी जल योजना बनी आफत, रायवाला के लोगों ने जताई नाराजगी, जयेंद्र रमोला ने दी आंदोलन की चेतावनी

ऋषिकेश विधानसभा कि ग्रामसभा रायवाला में ग्रामीणों ने पानी के अनियमित बिलों और रायवाला ग्रामसभा को बिना नियम के अर्ध नगरी जल योजना के अंतर्गत पानी के कनेक्शन और बढ़े हुए पानी के बिलों को लेकर बैठक हुई बैठक में कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला मुख्य रूप से मौजूद रहे उन्होंने उक्त समस्या के लिये मौके पर से ही उच्च अधिकारियों से फोन पर वार्ता की और उक्त समस्या के समाधान करने को कहा अन्यथा अर्ध नगरी योजना का सभी ग्रामवासी पुरज़ोर विरोध कर आंदोलन करेंगे ।

बैठक में मुख्य रूप से पहुँचे कांग्रेस नेता जयेन्द्र रमोला ने कहा की सरकार की योजनायें जनता की सुविधाजनक के लिये होनी चाहिये नाकि जनता को कष्ठ देने के लिये जहां एक ओर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर हर घर जल योजना चला कर एक रूपये में कनेक्शन देने तालाबों करती है वहीं दूसरी ओर उन कनेक्शनों के नाम पर सीधे साधे गांव वालों पर अर्ध नगरी जल योजना थोपने का काम कर रही है जोकि न्याय संगत नहीं । रमोला ने कहा कि रायवाला ग्रामसभा के समीप किसी भी गांव में इस तरह की योजना नहीं है तो फिर रायवाला को क्यों धोखे में रखकर इस योजना को थोपा गया जबकि ना यहॉं सीवर है ना ही अन्य कोई शहरी सुविधा और तो और यहां पर बड़ी संख्या जनजाति के लोग रहते हैं जो बड़ी मुश्किल से अपना भरण पोषण करते हैं और उनको भी इस योजना के तहत हज़ारों रूपयों के बिलों के भुगतान के लिये वसूली राजस्व नोटिस चस्पाँ करने का काम किया गया जिससे गांव के गरीब लोग भयभीत हैं कि हज़ारों रूपयों केलबिलों का भुगतान कैसे करेंगे । कांग्रेस नेता भगवती सेमवाल व समाजसेवी प्रकाश पांडे ने कहा कि पूर्व में विश्व बैंक के माध्यम से जल संस्थान ने पूर्व हर घर जल योजना के तहत बताया था कि उस योजना का संचालन ग्राम सभा के लोग एक समिति बनाकर करेंगे और सारा संचालन समिति के सदस्यों के पास होगा जिसके लिये समिति के सदस्यों को प्रशिक्षण भी दिया गया परन्तु अब जानकारी मिलती है कि यहां तो योजना ही बदली हुई बिना किसी गजट नॉटिफिकेशन के कोई भी योजना ग्रामसभा के चुने जनप्रतिनिधियों की सहमति के बिना कैसे लागू की गई ये अपने आप में सही नहीं । पीड़ित ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र अतिशीघ्र यह योजना ग्रामसभा रायवाला से नहीं हटाई गई तो ग्रामीण न्यायालय का सहारा लेंगे और साथ ही आंदोलन को भी बाध्य होंगे । बैठक में भगवती सेमवाल, प्रकाश पांडेय, उमा देवी, भारती देवी, कम्मो देवी, गुड्डी देवी, गुड्डी चौहान, तुलसी पांडे, ओमप्रकाश पांडे, संदीप खंतवाल, गणेश कंसवाल, संजय सिंह, शंकर, रामकुमार, जयपाल चौहान, छवि सिंह, लक्ष्मी, दीपक सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे ।

See also  नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को लिखी चिट्ठी, फैक्ट्रियों में हो रहे मजदूरों के शोषण को लेकर कड़े कदम उठाने की मांग