6 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मारपीट मामले के 5 आरोपियों की गिरफ्तारी

मारपीट मामले के 5 आरोपियों की गिरफ्तारी

दिनांक 28.09.2024 को चीला रोड पर कोडिया गांव के पास दिल्ली निवासी युवकों की वहां के स्थानीय निवासी स्कूटी सवार दो युवकों से किसी बात को लेकर आपस में विवाद हो गया था,जहां पर गांव के लोगों द्वारा इकट्ठा होकर दिल्ली निवासी युवकों से मारपीट कर दी थी इस आपसी मारपीट के प्रकरण में दोनों पक्षों की तहरीर के आधार पर थाना लक्ष्मणझूला पर क्रॉस मु0अ0स0- 59/24 व 60/24, धारा- 115(2), 117(2), 191(2), 351(2), 351(3), 352, 103, 3(5) बीएनएस पंजीकृत किए गए।

उक्त आपसी मारपीट/झगड़े में दिल्ली निवासी आशीष पुत्र दिनेश, निवासी-उत्तम नगर, नई दिल्ली को काफी गम्भीर चोटें आयी थी, पुलिस टीम द्वारा झगड़े में चोटिल सभी घायलों को तत्काल राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में इलाज कर मेडिकल कराया गया जहां से उक्त व्यक्ति आशीष को हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया गया। दौराने उपचार दिनांक 03.10.2024 को आशीष की राजकीय चिकित्सालय दिल्ली में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई, जिस पर अभियोग 59/2024 में धारा-103 BNSS की वृद्धि की गई।

See also  चमोली में पंचायत चुनाव को लेकर पुख्ता इंतजाम

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा उक्त विवाद की घटना को गम्भीरता से लेते हुये घटना में संलिप्त अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी कर घटना का अनावरण करने हेतु टीम गठित करने हेतु निर्देशित किया गया।

जिसके क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार जया बलोनी के निर्देशन, पुलिस उपाधीक्षक श्रीनगर अनुज कुमार के पर्यवेक्षण एवं प्रभारी निरीक्षक लक्ष्मणझूला रवि कुमार सैनी के नेतृत्व में 04 पुलिस टीमें का गठित की गयी। गठित अलग-अलग पुलिस टीमों द्वारा सी.सी.टी.वी वीडियो फुटेज, अन्य साक्ष्य संकलन कर अथक प्रयासों से उपरोक्त अभियोग में प्रकाश में आये 10 अभियुक्तों में से 05 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारशुदा अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा लगातार प्रयासरत है।

See also  गृह मंत्री अमित शाह और सीएम धामी की फोन पर बात, उत्तराखंड में आपदा को लेकर चर्चा

 

गिरफ्तार अभियुक्त

1. कविंद्र नेगी पुत्र नरेंद्र नेगी, निवासी-गंगा भोगपुर, लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल।

2. अनूपनेगी पुत्र धीरज नेगी, निवासी-गंगाभोगपुर, लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल।

3. मनोज गवाड़ी पुत्र विशंभर दत्त, निवासी -गंगाभोगपुर, लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल ।

4. सतेंद्र नेगी पुत्र मगन सिंह, निवासी-गंगाभोगपुर, लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल।

5. राकेश नेगी पुत्र धीरज नेगी, निवास- गंगाभोगपुर, लक्ष्मणझूला पौड़ी गढ़वाल।

पंजीकृत अभियोग

मु0अ0स0- 59/24 व 60/24, धारा- 115(2), 117(2), 191(2), 351(2), 351(3), 352, 103, 3(5) बीएनएस, (धारा- 103 की वद्धि)

 

*