3 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

आशा नौटियाल ने किया केदारनाथ उपचुनाव जीतने का दावा

आशा नौटियाल ने किया केदारनाथ उपचुनाव जीतने का दावा

20 नवंबर को केदारनाथ विधानसभा के उप चुनाव के लिए मतदान होने जा रहा है बीजेपी प्रत्याशी आशा नौटियाल गांव गांव भ्रमण कर रही हैं और आम लोगों के जन समर्थन प्राप्त होने का दावा कर रही हैं। आशा नौटियाल ने स्यूपूरी खतेना, सतेरा, खुजीरबैंड कर्णधार बद्रिकोट, मालकोटी, कुमोली, मायकोठी ,बार्सिल पावेल चामक, बोरा जैसे क्षेत्रों का भ्रमण किया। कार्यकर्ताओं के साथ में प्रचार किया। भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ धाम का समग्र विकास हुआ है और आगे भी केंद्र और राज्य सरकार केदारनाथ के विकास के लिए कई योजनाएं चला रही हैं। पेयजल, सड़क, स्वास्थ्य के तहत कई तरह की योजनाओं का संचालन राज्य सरकार कर रही है। जिससे आम लोगों के जीवन में सुधार आ सके। उनका कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के कुशल नेतृत्व में केदारनाथ धाम के विकास के लिए कई तरह की योजनाओं को संचालित किया जा रहा है।

See also  पतंजलि यूनिवर्सिटी में दीक्षांत समारोह, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू रहीं मौजूद

उन्होंने कहा कि तल्लानागपुर क्षेत्र के पेयजल संकट को दूर करने के लिए उन्होंने सड़क से लेकर सदन तक संघर्ष किया। साथ ही जब 2002 और 2007 में विधायक चुनी गईं, तब क्षेत्र के लिए 33 करोड़ की तल्लानागपुर पेयजल योजना भी स्वीकृत कराई, जिससे वर्तमान में 96 बस्तियां लाभांवित हो रही हैं। साथ ही इस योजना के दूसरे चरण में चोपता क्षेत्र के गांवों को पर्याप्त जलापूर्ति के लिए कार्य चल रहा है। आने वाले दिनों में यहां के 40 से अधिक ग्राम पंचायतों को पर्याप्त पेयजल मिलने लगेगा।

भाजपा विकास के नाम पर केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव लड़ने का दावा कर रही है भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल का कहना है कि किस तरह से केदारनाथ विधानसभा के विकास को एक नया रूप दिया जा सकता है उसे दिशा में भाजपा काम कर रही है। भाजपा आम लोगों के जीवन में किसन तरह से बेहतरी आ सकती है । उसके लिए काम किया जा रहा है।

See also  कांग्रेस ने अमर शहीदों को दी श्रद्धांजलि

सुकरी गांव में 4 किमी की वृत्ति रोड स्वीकृत

कर्णधार अनुसूचित बस्तियां में दुर्गा माता मंदिर का सौंदर्य करण

सतेरा में अनुसूचित बस्ती में मिलन केंद्र का निर्माण

माई कोटि में सड़क निर्माण के लिए वृत्ति स्वीकृति

इस मौके पर डा. कुलदीप नेगी आजाद, अधिवक्ता जयवर्धन कांडपाल, जिला पंचायत सदस्य सविता भंडारी, शीला रावत, दुर्गा देवी, मंडल अध्यक्ष त्रिलोचन भट्ट, जिला महामंत्री गंभीर बिष्ट, मंडल महामंत्री अर्जुन नेगी, ग्राम प्रधान अमित प्रदाली, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख प्रबल सिंह नेगी,सविता बत्र्वाल, पीपी सेमवाल, अरविंद गौड़, शैलेंद्र भंडारी, विक्रम कांडपाल, सेवानिवृत्त डीएसपी प्रेम लाल टम्टा आदि थे। गांवों में महिला व युवक मंगल दलों ने भी भाजपा प्रत्याशी का स्वागत किया। दूसरी तरफ भाजपा के वरिष्ठ नेता व श्रीबदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के पूर्व उपाध्यक्ष अशोक खत्री, रामचंद्र गोस्वामी, पूर्व कनिष्ठ प्रमुख रमेश चंद्र बेंजवाल, महेंद्र सिंह रावत, मदन सिंह चौहान ने मगणू, भटवाड़ी, खाल्यूं, खमोली, जगोठ, कमसाल, पिल्लू, जहंगी और गणेशनगर में जनसंपर्क कर भाजपा को विजय बनाने की अपील की। इस मौके पर पूर्व दायित्वधारी अशोक खत्री ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों को लेकर जनता में भारी उत्साह है। गांवों में लोग सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं से लाभाविंत हो रहे हैं।

See also  इगास पर रुद्रप्रयाग के आपदा प्रभावित भौंर गांव पहुंचे सीएम धामी