6 May 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ रूट पर घोड़ा खच्चर के मुद्दे को लेकर आशुतोष भंडारी ने दी आंदोलन की चेतावनी

केदारनाथ रूट पर घोड़ा खच्चर के मुद्दे को लेकर आशुतोष भंडारी ने दी आंदोलन की चेतावनी

गौरीकुंड–केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों की सेवा में लगे घोड़े-खच्चरों की लगातार हो रही मौतों पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता एवं केदारनाथ विधानसभा से पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉ. अशुतोष भंडारी ने सरकार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।डॉ. भंडारी ने कहा: “घोड़े-खच्चरों की दुर्दशा और उनकी मौतें न केवल अमानवीयता का प्रमाण हैं, बल्कि यह सरकार की व्यवस्थागत विफलता को भी उजागर करती हैं। जो जानवर हमारे तीर्थयात्रियों को दुर्गम मार्गों पर सुरक्षित पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, उनके लिए विश्राम, चिकित्सा और पोषण की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। यह स्थिति अत्यंत निंदनीय है।” उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ये मांग करता है कि सरकार तत्काल इस विषय पर संज्ञान ले और घोड़े-खच्चरों की सुरक्षा, देखभाल और इलाज के लिए स्थायी केंद्र स्थापित करे। साथ ही इन पशुओं के मालिकों को प्रशिक्षित कर उनकी आय की स्थिरता के लिए वैकल्पिक उपाय भी किए जाएं।” डॉ. भंडारी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार शीघ्र उचित कदम नहीं उठाती, तो उत्तराखंड क्रांति दल इस विषय पर जनआंदोलन छेड़ेगा।

See also  चारधाम यात्रा में महिला स्वयं सहायता समूहों को मिल रहा रोजगार