गौरीकुंड–केदारनाथ यात्रा मार्ग पर तीर्थयात्रियों की सेवा में लगे घोड़े-खच्चरों की लगातार हो रही मौतों पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए उत्तराखंड क्रांति दल के वरिष्ठ नेता एवं केदारनाथ विधानसभा से पूर्व विधायक प्रत्याशी डॉ. अशुतोष भंडारी ने सरकार पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया है।डॉ. भंडारी ने कहा: “घोड़े-खच्चरों की दुर्दशा और उनकी मौतें न केवल अमानवीयता का प्रमाण हैं, बल्कि यह सरकार की व्यवस्थागत विफलता को भी उजागर करती हैं।
जो जानवर हमारे तीर्थयात्रियों को दुर्गम मार्गों पर सुरक्षित पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं, उनके लिए विश्राम, चिकित्सा और पोषण की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है। यह स्थिति अत्यंत निंदनीय है।” उन्होंने आगे कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल ये मांग करता है कि सरकार तत्काल इस विषय पर संज्ञान ले और घोड़े-खच्चरों की सुरक्षा, देखभाल और इलाज के लिए स्थायी केंद्र स्थापित करे। साथ ही इन पशुओं के मालिकों को प्रशिक्षित कर उनकी आय की स्थिरता के लिए वैकल्पिक उपाय भी किए जाएं।” डॉ. भंडारी ने चेतावनी दी कि यदि सरकार शीघ्र उचित कदम नहीं उठाती, तो उत्तराखंड क्रांति दल इस विषय पर जनआंदोलन छेड़ेगा।

More Stories
धान खरीद में सुस्ती को लेकर किसान परेशान, कांग्रेस नेता गणेश उपाध्याय ने लगाया घोटाले का आरोप
दून यूनिवर्सिटी में विरासत से विकास तक विषय पर विचार गोष्ठी, दीप्ति रावत ने युवाओं को दिया खास संदेश
उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला