30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

गोरक्षकों पर हमला, सलाखों के पीछे आरोपी

गोरक्षकों पर हमला, सलाखों के पीछे आरोपी

हिंदू मुस्लिम राजपूत एकता मंच के बैनर तले गौकशी रोकने के लिए हरिद्वार जिले के खेड़ी शिकोहपुर में एक बड़ी राजपूत समाज के लोगों द्वारा पंचायत का आयोजन किया गया था और कई बार गौ कशो के चंगुल से जिंदा गायों को छुड़वाकर गौशाला में भी दिया गया था इस कार्य में मुस्लिम राजपूत समाज के लोगो की भूमिका अहम रही थी जिसके बाद से भगवानपुर क्षेत्र में गौ कशी किसी हद तक कम हो गई थी जिससे गौ कशी करने वाले और उनके सहयोगी तिलमिला गए थे और अवैध कारोबार पर रोक लगते देख बोखलाहट में झगड़े पर उतारू हो गए थे और 13 जून को खेड़ी शिकोहपुर में मुस्लिम राजपूत समाज के लोगो पर अकेला घर देख कर हमला कर दिया था जिसमे दो लोग गंभीर रूप से ज़ख्मी हो गए थे एक को मामूली चोटे आई थी जिसका मुकदमा राव मुशर्रफ की तहरीर पर कसाई समाज के मसरूफ कसाई ,सुभान कसाई ,आसिफ कसाई ,इरशाद कसाई ,अफजाल कसाई ,आजाद कसाई ,सादिक कसाई और मारूफ कसाई के खिलाफ घर में घुसना ,जान से मारने की धमकी देना और हत्या का प्रयास जैसी संगीन धाराओं में भगवानपुर थाने में दर्ज कर लिया था जिसके बाद कांवड़ मेले में व्यस्तता के कारण पुलिस गिरफ्तार नही कर पाई थी और इन आरोपियों के हौंसले बुलंद हो गए थे और कुछ दलालों के साथ मिलकर ये लोग माननीय कोर्ट से अग्रिम जमानत के लिए प्रयास कर रहे थे लेकिन आज भगवानपुर पुलिस ने इन आरोपियों में से मसरूफ कसाई को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है जिससे इन लोगो में हड़कंप मचा हुआ है।

See also  लालढांग चिल्लरखाल मोटर मार्ग को लेकर सुरेंद्र सिंह नेगी ने कही ये बात

फरार आरोपियों की तलाश में पुलिस

सूत्रों के हवाले से खबरें तो यहां तक है कि कुछ दलालों ने इनसे गिरफ्तारी न होने देने का आश्वासन भी दिया हुआ था ,अब आखिर जब कोई गुनाह किया है तो कानून उसकी सजा देगा ही एक की गिरफ्तारी हुई बाकी 7 आरोपी और है जिन्हे सलाखों के पीछे जल्द ही भिजवाया जाएगा ,,,,