10 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

स्वच्छता सर्वेक्षण में लालकुआं नगर पंचायत को पुरस्कार

स्वच्छता सर्वेक्षण में लालकुआं नगर पंचायत को पुरस्कार

आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार, नई दिल्ली द्वारा विज्ञान भवन, नई दिल्ली से स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की रैंकिंग जारी किये जाने हेतु कार्यक्रम आहूत किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 की रैंकिंग जारी की गयी तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले राज्यों एवं निकायों को सम्मानित किया गया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में नगर पंचायत लालकुआं को राज्य में अपनी श्रेणी में प्रथम पुरस्कार एवं राष्ट्रीय स्तर पर “प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर श्रेणी” पुरूस्कृत किया गया है। राज्य के प्रथम पुरुष स्वयं सहायता समूह “गुलमोहर” के सभी पर्यावरण मित्रों, कार्मिकों एवं अधिकारीगणों को विधायक लालकुआं, अध्यक्ष, सचिव शहरी विकास विभाग द्वारा बधाई दी गई।

See also  राज्य स्थापना दिवस पर पिथौरागढ़ में भी हुए कार्यक्रम

स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 विश्व के सबसे बड़े शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण का 9वां संस्करण है। यह ऐतिहासिक आयोजन स्वच्छ भारत मिशन-शहरी (एसबीएम-यू) को आगे बढ़ाने वाले शहरों के अथक प्रयासों को मान्यता देते हुए शहरी भारत के सबसे स्वच्छ शहरों को पुरस्कृत किया गया।

इस वर्ष सुपर स्वच्छ लीग शहर, 5 जनसंख्या श्रेणियों में शीर्ष, स्वच्छ शहर, विशेष श्रेणी गंगा शहर, छावनी बोर्ड, सफाई मित्र सुरक्षा, महाकुंभ, राज्य स्तरीय पुरस्कार राज्य / केंद्र शासित प्रदेश का होनहार स्वच्छ शहर आदि चार श्रेणियों में कुल 78 पुरस्कार प्रदान किये गये। जिसमें नगर पंचायत लालकुआँ को देशभर के 34 राज्य स्तरीय “प्रोमिसिंग स्वच्छ शहर श्रेणी” में मंत्री आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय, भारत सरकार मनोहर खट्टर जी द्वारा सम्मानित एवं पुरूस्कृत किया गया। स्वच्छ सर्वेक्षण 2024 में राज्य में नगर पंचायत लालकुआँ ने 20 हजार से कम जनसंख्या की श्रेणी में राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है।

See also  रुद्रप्रयाग में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित

नगर पंचायत लालकुआं ने विगत वर्ष की तुलना में 1,697 रैंक का सुधार करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर पुरस्कार प्राप्त किया है एवं राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। नगर निगम रूद्रपुर ने राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में विगत वर्ष की तुलना में 349 रैंक का सुधार करते हुए राज्य में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है।

नगर पालिका परिषद् मसूरी राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में विगत वर्ष की तुलना में 1,172 रैंक का सुधार करते हुए राज्य में तृतीय स्थान प्राप्त किया है। नगर निगम देहरादून ने राष्ट्रीय स्तर की रैंकिंग में विगत वर्ष की तुलना में 6 रैंक का सुधार करते हुए राष्ट्रीय स्तर पर 62 रैंक प्राप्त की है।