13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

विश्व उपभोक्ता दिवस पर चलाया जाएगा जागरुकता अभियान

विश्व उपभोक्ता दिवस पर चलाया जाएगा जागरुकता अभियान

भारतीय मानक ब्यूरो के निदेशक  सौरभ तिवारी ने मीडिया सेंटर सचिवालय में पत्रकारों से वार्ता की। इस दौरान सौरभ तिवारी ने बताया कि 15 मार्च विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस के अवसर उत्तराखण्ड राज्य में उपभोक्ताओं को जागरूक करने के मकसद से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। यह अभियान उत्तराखण्ड में क्वालिटी रिवोल्यूशन लाएगा। सौरभ तिवारी ने बताया कि इस वर्ष विश्व उपभोक्ता अधिकार दिवस, “क्वालिटी कनेक्ट कैंपेन ऑफ द गवर्नमेंट ऑफिसियल” की थीम पर आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय मानक ब्यूरो के अधिनियम में निहित उपभोक्ता के अधिकारों के तहत जनता को जागरूक भी किया जा रहा है।

See also  सीएम धामी ने लगाया जनता दरबार, सुनीं लोगों की समस्याएं

निदेशक भारतीय मानक ब्यूरो ने बताया कि उत्तराखण्ड राज्य में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में स्टेट लेवल कमेटी की वर्तमान वित्तीय वर्ष दो बैठकें आयोजित की गई। जिसमें राज्य की क्रय नीति में भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा सत्यापित उत्पादों को प्रमुखता देने हेतु कहा गया है। उन्होंने सभी उपभोक्ताओं से बीआईएस केयर एप्लिकेशन को डाउनलोड करने और इसके माध्यम से अपने अधिकारों को समझते हुए उत्पादों की खरीद में गुणवता को ध्यान देने का आग्रह किया। इसी ऐप के माध्यम से उन्होंने उपभोक्ताओं को बी.आई.एस द्वारा सत्यापित किए गए (ISI मार्क/ R मार्क/ HUID) को जांचने का आग्रह किया ।

निदेशक सौरभ तिवारी ने बताया की विभिन उत्पादों से संबंधित केंद्र सरकार द्वारा जारी गुणवता नियंत्रण आदेश हेतु मार्केट सर्वेक्षण एवं छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि मानक मित्रों की मदद से राज्य भर के सरकारी दफ्तरों में जागरूक अभियान चलाए जा रहे हैं।

See also  उपनल कर्मचारियों की हड़ताल पर कांग्रेस प्रवक्ता प्रतिमा सिंह ने धामी सरकार पर बोला हमला

उन्होंने बताया कि उत्तराखण्ड में बी.आई.एस द्वारा इस वर्ष ग्राम पंचायतों और शैक्षणिक संस्थानों के साथ जागरूकता कार्यक्रम, विभिन्न मेलों और प्रदर्शनियों में उपभोक्ताओं को आईएसआई चिह्नित उत्पादों की जानकारी, 300 से अधिक स्टैंडर्ड क्लबों के माध्यम से छात्रों के लिए गतिविधियाँ एवं एक्सपोजर विजिट का आयोजन किया जा रहा है। साथ ही जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय संवेदनशीलता से कार्यक्रमों का संचालन, “मानक मंथन” कार्यक्रम एवं “कैप्सूल कोर्स” कार्यक्रम के माध्यम से उपभोक्ताओं को गुणवत्ता मानकों के प्रति जागरूक किया जा रहा है। सौरभ तिवारी ने कहा कि उपभोक्ताओं के अधिकारों की रक्षा करना बी.आई.एस की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने उपभोक्ताओं से अपील की कि वे आईएसआई मार्क वाले प्रमाणित उत्पादों का ही उपयोग करें और किसी भी तरह की शिकायत के लिए बी.आई.एस हेल्पलाइन अथवा BIS CARE ऐप का उपयोग करें।