17 December 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मेडिकल कॉलेज पर बड़ा फैसला

मेडिकल कॉलेज पर बड़ा फैसला

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी की अध्यक्षता में आज विधानसभा भवन में राजकीय मेडिकल कॉलेज पिथौरागढ़ के ढांचे के गठन में राजकीय मेडिकल कॉलेज हरिद्वार के सापेक्ष कम हो रहे पदों की संख्या के संबंध में बैठक संपन्न हुई। मुख्य सचिव ने राज्य के निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों एवं अस्पतालों के साथ ही उनमें डॉक्टरों, नर्सिंग अधिकारियों, पैरामेडिकल एंड एन्सिलरी स्टाफ के पद सृजन आदि की प्रक्रिया भी साथ-साथ संचालित करने की हिदायत स्वास्थ्य विभाग, वित्त विभाग एवं कार्मिक विभाग को दी है। उन्होंने कहा कि इस तरह से निर्माणाधीन मेडिकल कॉलेजों का समय पर संचालन शुरू हो पाएगा। मुख्य सचिव ने हरिद्वार मेडिकल कॉलेज में 216 तथा पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज में 216 डॉक्टरों के पदों से संबंधित स्थिति को तत्काल स्पष्ट करने के निर्देश वित्त विभाग को दिए हैं। मेडिकल टूरिज्म की बेहतरीन संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव ने पिथौरागढ़ मेडिकल कॉलेज तथा नैनीताल के भवाली स्थित टीबी सेनेटोरियम के संबंध में एक बैठक पर्यटन विभाग के साथ आयोजित करने के निर्देश दिए हैं।

See also  आंगनबाड़ी वर्कर्स के लिए धामी सरकार का बड़ा फैसला

बैठक में सचिव डॉ. आर राजेश कुमार, वी षणमुगम सहित स्वास्थ्य, वित्त, कार्मिक एवं न्याय विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।