15 January 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून में आज बीजेपी की बड़ी बैठक

देहरादून में आज बीजेपी की बड़ी बैठक

उत्तराखंड बीजेपी की एक दिवसीय विस्तारित प्रदेश कार्यसमिति बैठक आज होगी। जिसमे केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम,  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की मौजूदगी में प्रदेश भर से आए लगभग 1350 से अधिक पार्टी पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लगाई जीत की हैट्रिक एवं मुख्यमंत्री धामी के सफल तीन साल के कार्यकाल को लेकर प्रस्ताव पारित करने के साथ संगठन की आगामी गतिविधियों पर भी विस्तार से चर्चा की जाएगी।

बैठक की तैयारी को लेकर आयोजन स्थल ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में प्रदेश महामंत्री संगठन से अजेय कुमार की उपस्थिति में महत्वपूर्ण व्यवस्था बैठक संपन्न हुई। जिसकी जानकारी देते हुए प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने कहा कि प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने बैठक को लेकर बनाई गई सभी व्यवस्था विभाग की टीमों के कार्यों की समीक्षा की। जिसके तहत कार्यालय विभाग, अथिति स्वागत विभाग, पंजीकरण विभाग, आवास विभाग, वीवीआईपी विभाग, भोजन व्यवस्था विभाग, संकेतक विभाग, प्रदर्शनी विभाग, साज सज्जा विभाग, सभागार एवं मंच विभाग, सभागार व्यवस्था विभाग, आईटी एवं सोशल मीडिया विभाग, स्वच्छता विभाग, चिकित्सा विभाग, पार्किंग विभाग से संबंधित पार्टी पदाधिकारियों ने विस्तार से अपने कामों की जानकारी दी।

See also  पौड़ी जिला अस्पताल में लापरवाही पर सीएम सख्त डीएम से तलब की रिपोर्ट

11 बजे पहला सत्र शुरू होगा

आज होने वाले कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मनवीर चौहान ने बताया कि कार्यसमिति दौ में सत्रों में होगी, जिसके तहत प्रथम सत्र की शुरुआत 11:00 बजे दीप प्रज्वलन, वंदे मातरम एवं प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद महेंद्र भट्ट के प्रस्तावना भाषण से होगी। जिसके बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का उद्घाटन भाषण और केंद्रीय मंत्री  अजय टम्टा समेत समस्त नवनिर्वाचित सांसदों का अभिनंदन किया जाएगा। तदोपरांत मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर आभार प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी एवं पार्टी के प्रदेश प्रभारी दुष्यंत गौतम का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। इस दौरान पार्टी प्रदेश नेतृत्व द्वारा सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले बूथ अध्यक्षों का भी सम्मान किया जाएगा।

See also  थलीसैंण में अवैध संबंध के चलते बहू ने सास की हत्या की

कार्यसमिति के दूसरे सत्र में राज्यसभा सांसद एवं राष्ट्रीय सह कोषाध्यक्ष नरेश बंसल द्वारा लोकसभा चुनाव विश्लेषण प्रस्तुत किया जाएगा। जिसके बाद प्रदेश महामंत्री संगठन अजय कुमार द्वारा संगठन की आगामी गतिविधियों एवं चुनाव की तैयारियों से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी। बैठक में पुष्कर सिंह धामी के बतौर मुख्य मंत्री 3 साल के सफल कार्यकाल पर बधाई प्रस्ताव भी रखा जाएगा। कार्यसमिति के समापन भाषण के संदर्भ मे प्रतिभागियों को केंद्रीय मंत्री और पूर्व मुख्यमंत्री हरियाणा मनोहर लाल खट्टर का मार्गदर्शन प्राप्त होगा।