4 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

धामी कैबिनेट में फेरबदल, आ रही बड़ी ख़बर

धामी कैबिनेट में फेरबदल, आ रही बड़ी ख़बर

उत्तराखंड की धामी सरकार में बदलाव की चर्चा तेज है।कैबिनेट में विस्तार के साथ ही फेरबदल को लेकर भी बातचीत फाइनल स्टेज पर है। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी की सरकार अपनी छवि पूरी तरह से पाक साफ रखना चाहती है लिहाजा राज्य सरकार के दामन पर लगे हर दाग को भी साफ करने की तैयारी है।

बैठक में लगेगी मुहर

बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री संगठन बीएल संतोष आज से उत्तराखंड दौरे पर हैं। देहरादून में वो संगठन की अहम बैठक लेंगे और सरकार के कामकाज का भी फीडबैक लेंगे। इसके अलावा बीएल संतोष देहरादून में संघ के दफ्तर भी जाएंगे। माना जा रहा है कि संघ के फीडबैक के बाद ही कैबिनेट विस्तार और फेरबदल पर आखिरी मुहर लगेगी। यानि कैबिनेट में बदलाव तय है इंतजार सिर्फ औपचारिक ऐलान का है।

See also  डीएम चमोली ने ली स्प्रिंग एंड रीवर रिजुवनेशन की बैठक

किन मंत्रियों का पत्ता कटेगा?

बीजेपी अस हर रणनीति 2024 के लिहाज से बना रही है लिहाजा ऐसे मंत्रियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है जिनकी वजह से सरकार और संगठन को किरकिरी का सामना करना पड़ा है। विवादों में रहे मंत्रियों को कैबिनेट से हटा कर सरकार कोर्ट नये स्वरूप में लाया जाएगा जिससे जनता के बीच सरकार को लेकर जो नाराजगी है उसे दूर किया जा सके। पार्टी संघ से जुड़े अनुभवी और युवा विधायकों को कैबिनेट में शामिल कर सकती है जिससे सरकार नई ऊर्जा के साथ काम करती नज़र आए। सुस्त रफ्तार से काम करने वाले मंत्रियों की छुट्टी भी तय मानी जा रही है। सरकार में कैबिनेट के फिलहाल चार पद खाली हैं। मगर माना जा रहा है कि फिलहाल तीन पद ही भरे जाएंगे यानि तीन विधायकों का तो मंत्री बनना तय है, इसके अलावा कितने मंत्रियों को हटाया जाएगा इस पर भी सबकी नज़र है क्योंकि जो मंत्री हटाए जाएंगे उनके बदले नये चेहरों को सरकार में शामिल होने का मौका मिलेगा। फिलहाल बीएल संतोष के देहरादून दौरे के साथ ही बीजेपी में हलचल तेज हो गई है।