16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी का मंथन

उत्तराखंड निकाय चुनाव को लेकर दिल्ली में बीजेपी का मंथन

उत्तराखंड बीजेपी ने निकाय चुनाव को लेकर कसरत तेज कर दी है। दिल्ली में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश के सांसदों की बैठक में पार्टी ने निकाय चुनाव रणनीति को अंतिम रूप दे दिया है। जिसमें सर्वसम्मिति से सभी निगमों समेत अधिकांश नगरपालिका और नगर पंचायतों में जीत दर्ज करने का लक्ष्य तय किया गया।

दिल्ली में शनिवार देर रात हुई इस बैठक में प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम की मौजूदगी में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, केंद्रीय मंत्री एवं अल्मोड़ा पिथौरागढ़ सांसद अजय टम्टा, पौड़ी सांसद अनिल बलूनी, हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नैनीताल सांसद अजय भट्ट, टिहरी सांसद महारानी माला राजलक्ष्मी शाह, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल और कल्रपना सैनी मौजूद रहे।

See also  सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात

बैठक में निकाय चुनाव रणनीति को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। जिसमें निगमों, नगरपालिका, नगर पंचायतों की सीटों में आरक्षण को लेकर सभी संभावना पर विचार किया गया। उसी हिसाब से प्रत्येक सीट पर सभी संभावित परिस्थिति में पार्टी की चुनावी रणनीति, उम्मीदवारों का चयन और चुनाव प्रचार को लेकर अंतिम निर्णय लिया गया। लिहाजा जैसे ही आयोग द्वारा चुनावों तारीखों की घोषणा की जाएगी, तत्काल  आरक्षण स्थिति अनुसार बैठक में तय रणनीति को अमलीजामा पहनाना शुरू हो जाएगा। पार्टी पहले ही सभी निगम, नगर पालिकाओं और नगर पंचायत के लिए प्रभारी, सह प्रभारी की घोषणा कर चुकी है। साथ ही सभी स्थानों पर उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने के लिए पर्यवेक्षकों की टीम भी बनाई जा चुकी है।

See also  शिल्पी अरोड़ा को यहां मिली निदेशक की जिम्मेदारी