उत्तराखंड बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने और उस पर अमल करने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसके तहत देहरादून में प्रदेश बीजेपी कोर ग्रुप की बैठक हुई। बैठक में महामंत्री संगठन बीएल संतोष की मौजूदगी में कई अहम फैसले लिए गए। साथ ही अगले 6 महीने के कार्यक्रम भी तय किए गए।
सांसदों को निर्देश
बीजेपी संगठन ने लोकसभा चुनाव से पहले जमीनी स्तर पर कसरत तेज कर दी है। लिहाजा सभी सांसदों को अपने लोकसभा क्षेत्र में रात्रि प्रवास के लिए कहा गया है। सांसद किसी बड़े गांव में रात में रात में रुकेंगे और सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों तक पहुंचाएंगे। इसके अलावा तिरंगा यात्रा निकालने का फैसला भी लिया गया है। बीजेपी की सरकार और संगठन दोनों मिलकर चुनाव में बेहतर नतीजे हासिल करने के लक्ष्य से काम करेंगे। बीजेपी ने इस बार भी उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने का लक्ष्य रखा है।
मंत्री भी फील्ड में उतरेंगे
उत्तराखंड सरकार के मंत्रियों को भी गांव गांव जाने और जनता के बीच रहने को कहा गया है। इसका मकसद भी केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों को घर घर पहु़ंचाना है। बीजेपी अटल चौपाल के जरिये सरकार की उपलब्धियां जनता को बताएगी। इसके लिए संगठन और सरकार में शामिल सभी नेताओं की ड्यूटी लगेगी। बीजेपी को भरोसा है कि 2024 में भी उत्तराखंड की जनता पांचों सीटों पर कमल खिलाएगी और दिल्ली में एक बार फिर मोदी के नेतृत्व में पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनेगी।
2024 से पहले क्या प्लानिंग?
2024 लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी की कोर ग्रुप की बैठक में कई महत्वपूर्ण प्रस्ताव पर मुहर लगी है। पार्टी 9 अगस्त से 15 अगस्त तक अमृत कलश यात्रा निकालेगी। इस साल भी तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। मेरी माटी मेरा देश के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा । सभी सांसद अपने क्षेत्रों में रात्रि प्रवास करेंगे। sc-st सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। अटल चौपाल के जरिए केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को आम जनमानस तक पहुंचाई जाएंगी।
More Stories
करन माहरा ने अडानी के बहाने मोदी सरकार को घेरा
चारधाम यात्रा प्राधिकरण बनाने की कसरत में जुटी सरकार
केदारनाथ उपचुनाव की ईवीएम स्ट्रॉन्ग रूम में रखीं गईं