15 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

रेलवे स्टेशन हादसे पर बीजेपी ने जताया दुख

रेलवे स्टेशन हादसे पर बीजेपी ने जताया दुख

उत्तराखंड बीजेपी ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। वहीं सभी से जांच प्रक्रिया पर भरोसा करने और घटना को कुंभ आयोजन से जोड़ने वाली राजनैतिक बयानबाजियों की कड़ी आलोचना की है।

प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अपने शोक संदेश में कहा, भगदड़ का ये समाचार अत्यंत दुखद और हृदय विदारक है। उन्होंने इसमें जान गंवाने वाले सभी लोगों के लिए शोक प्रकट करते हुए, पीड़ित परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं व्यक्त की है। वहीं उन्होंने ईश्वर से सभी दिवंगत आत्माओं की शांति एवं दुर्घटना में घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है। जो कुछ हुआ वह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण और चिंताजनक है, जिसकी गंभीरता को देखते हुए रेल विभाग ने उच्च स्तरीय जांच की घोषणा की है। लिहाजा घटना के कारणों को लेकर जल्दीबाजी में किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले रिपोर्ट का इंतजार करना चाहिए। फिलहाल हम सबको इस जांच प्रक्रिया पर भरोसा करते हुए, व्यवस्थाएं बनाए रखने में सहयोग करना चाहिए। वहीं उन्होंने कांग्रेस समेत विपक्ष के नेताओं की इस दुर्घटनाओं को लेकर की जा रही बयानबाजियां की कड़ी आलोचना की है। उन्होंने कहा, ये सभी लोग दुख और संवेदना की घड़ी में भी राजनीति करने से बाज नहीं आते हैं। लगता है, एक राजनैतिक गिद्ध की तरह इंसानी लांश देखते ही इनकी संवेदनाएं भी मृत हो जाती हैं। इस पर और भी दुर्भाग्यपूर्ण है कि घूम फिर कर किसी न किसी तरह से सनातनी आस्था का प्रतीक महाकुंभ, उनके निशाने पर आ जाता है। ये पहले प्रयागराज महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या पर सवाल खड़े करते थे और अब श्रद्धालुओं को रिकॉर्ड संख्या में आमंत्रित करने को दुर्घटनाओं का कारण बता रहे हैं। उन्होंने दुखद घटनाओं की आड़ में इस तरह की कोशिशों को महाकुंभ के प्रति आस्था और पवित्रता से खिलवाड़ करने वाला बताया है।

See also  जॉर्ज एवरेस्ट मामले को लेकर करन माहरा का धामी सरकार पर हमला, हाईकोर्ट की निगरानी में सीबीआई जांच की मांग