12 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का हरदा पर पलटवार इस मुद्दे पर दिया करारा जवाब

बीजेपी मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान का हरदा पर पलटवार इस मुद्दे पर दिया करारा जवाब

उत्तराखंड बीजेपी मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान ने अतिथि शिक्षकों की चुनावी प्रक्रिया में सहभागिता को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत की चिंता को निरर्थक और गैर जरूरी बताते हुए कहा कि संवैधानिक प्रक्रिया के क्रियान्वयन के लिए आयोग के पास किसी के सहयोग लेने का अधिकार है। चुनाव मे सहभागिता के बजाय कांग्रेस, प्रक्रिया को बाधित करने और नकारात्मकता परोस रही है, ये दुर्भाग्यपूर्ण है।

पार्टी मुख्यालय में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस अपने नकारात्मक रुख पर काम कर रही है। उनके नेता, हार के डर से शुरुआत से ही चुनाव में जाना नहीं चाहते थे, यही वजह थी कि सार्वजनिक विरोध से न्यायालय तक में सभी हथकंडे इन्होंने अपनाए। अब राज्य की जनता पंचायत की सरकार बनाने की लोकतांत्रिक प्रक्रिया में उत्साह से शामिल हो रही है तो कांग्रेस मैदान में उतरने के बजाय, चुनाव बाधित करने और लोगों में भ्रम फैलाने की कोशिश में अभी भी जुटी है।

See also  धामी सरकार पर कांग्रेस का तंज कसा सत्ता के भीतर हैं कालनेमि

मनवीर चौहान ने कहा कि अतिथि शिक्षकों का चुनाव में भागीदारी एक संवैधानिक प्रक्रिया है जिसका सुचारू क्रियान्वयन के लिए प्रशासन किसी भी कर्मचारी या अन्य व्यक्तियों का सहयोग ले सकता है। अब पंचायत चुनाव प्रक्रिया में सामान्य से अधिक चुनाव कर्मचारियों की जरूरत महसूस होती है, लिहाजा अतिथि शिक्षकों का उपयोग करना पूरी तरह जायज है। इस भूमिका के तहत उन्हें भी अन्य कर्मचारियों की तरह सामाजिक आर्थिक सुरक्षा की जिम्मेदारी आयोग की होती है। लेकिन कांग्रेस की अनर्गल और बेबुनियादी आपत्तियां, सिर्फ और सिर्फ चुनाव प्रक्रिया को बाधित करने की कोशिश भर है।