16 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रवासियों से मांगा सहयोग

केदारनाथ उपचुनाव के लिए बीजेपी ने प्रवासियों से मांगा सहयोग

उत्तराखंड बीजेपी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने दिल्ली में प्रवासियों से विकास और विरासत के लिए केदारनाथ उपचुनाव में सहयोग का आग्रह किया है। उन्होंने दिल्ली में भाजपा प्रवासी प्रकोष्ठ की बैठक में केदारनाथ उपचुनाव के मुद्दे पर विस्तृत चर्चा की। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ विधानसभा के दिल्ली में निवासरत सभी पार्टी कार्यकर्ताओं को चुनाव में सहयोगी की भूमिका हेतु आमंत्रित किया। साथ ही कहा कि हम सबको मिलकर पीएम मोदी और सीएम धामी के नेतृत्व में डबल इंजन के विकास कार्यों से केदारघाटी की निखरती संवरती तस्वीर जनता के बीच पहुंचाने का आग्रह किया। कार्यकर्ताओं को प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष सभी संभव माध्यमों से चुनाव अभियान में सहयोग करना चाहिए। क्योंकि यह चुनाव केदारनाथ क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों की गति बढ़ाने के चुनाव हैं, सुरक्षित एवं सफल यात्रा को नई ऊंचाइयां पर ले जाने का है, स्थानीय लोगों की बढ़ती आर्थिकी को अधिक मजबूत करने के लिए है, सामाजिक सांस्कृतिक सुरक्षा सुनिश्चित करने का है। यह चुनाव सनातन विरोधियों को जवाब देने का है, पावन धामों की छवि खराब करने वालों को सबक सिखाने का चुनाव है, क्षेत्र की डेमोग्राफी बदलने की मंशा को ध्वस्त करने का चुनाव है।

See also  सीएम धामी ने की मॉरीशस के पीएम से मुलाकात