5 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

भू कानून पर धामी के बयान का बीजेपी ने किया स्वागत

भू कानून पर धामी के बयान का बीजेपी ने किया स्वागत

उत्तराखंड बीजेपी मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि राज्य मे भू कानून और मूल निवास जैसे मुद्दे का समाधान धामी सरकार ही कर सकती है और सीएम पुष्कर सिंह धामी ने मामले मे जिस तरह निश्चित समय मे सटीक फैसला लेने का आश्वासन दिया है वह जन भावनाओं के लिए सकारात्मक और उम्मीद पर मुहर है। उन्होंने प्रदेश की जनता की ओर से सीएम का आभार जताया है। चौहान ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी एक समान है। भाजपा ने गैरसैंण को अस्थायी राजधानी बनाकर जनता से पहले भी वायदा निभाया। सीएम पुष्कर सिंह धामी अपने कौशल से पहले भी कई बड़े फैसले ले चुके है। युवाओं के हित मे नकल विरोधी कानून अस्तित्व मे आ गया है और अब इसके नतीजे भी सामने आ रहे हैं। भर्ती घोटाले जैसे मामले अब नही होंगे, क्योकि जिस तरह से आरोपी सलाखों के पीछे हैं वह दूसरों के लिए भी सीख है। वहीं धर्मांतरण जैसा कानून भी बना।

See also  देहरादून में नागर विमानन सम्मेलन में शामिल हुए सीएम धामी दिया ये संदेश

चौहान ने कहा कि राज्य की डेमोग्राफी को चेंज कर संस्कृति और पहचान को खतरे मे डालने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सीएम धामी सख्त है। इसके लिए सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है और साथ ही अवैध अतिक्रमण के खिलाफ अभियान जारी है। कड़े भू कानून के जरिये राज्य की भौगोलिक और सांस्कृतिक पहचान को मिटाने की साजिश असफल होगी।

उन्होंने कहा कि भू कानून को लेकर आंदोलरत युवाओं और मातृ शक्ति की इस मांग को लेकर धामी सरकार संवेदनशील है और निश्चित रूप से इसका जल्द ही समाधान होगा। राज्य का कड़ा भू कानून अस्तित्व मे आयेगा और हमारे जल, जंगल तथा जमीन सुरक्षित होंगी। उन्होंने कहा कि समय समय पर भूमि क्रय विक्रय के कारण उत्पन्न परिस्थियों के परीक्षण का भी सीएम ने आश्वासन दिया है जो कि सुखद, सकारात्मक और राज्य हित मे है।

See also  सीएम धामी ने कैंपा के तहत उत्तराखंड का बजट मंजूर किए जाने पर जताया केंद्र सरकार का आभार

उन्होंने कहा कि सीएम धामी के ताबड़तोड़ जन हित के फैसलों से कांग्रेस असहज रही है और वह भू कानून तथा मूल निवास जैसे मुद्दे हो या डेमोग्राफी चेंज पर सवाल उठाती रही है, लेकिन वह विरोध को ही राजनीति मानती है। उसे न राज्य की सांस्कृतिक सरंक्षण और न ही डेमोग्राफी चेंज से कोई लेना देना है वह महज सत्ता के लिए संघर्ष कर रही है। जबकि धामी सरकार रोजगार, विकास और आम जन से जुड़े सरोकारों के लिए आगे बढ़ रही है।