5 February 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

अटल जन्मशताब्दी पर प्रदेश भर में कार्यक्रम करेगी बीजेपी

अटल जन्मशताब्दी पर प्रदेश भर में कार्यक्रम करेगी बीजेपी

उत्तराखंड बीजेपी ने अटल जन्मशताब्दी वर्ष पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व आधारित कार्यक्रम श्रंखलाओं की तैयारी शुरू की है। इसी क्रम में प्रदेश टीम की पहली बैठक में जिलों, मंडलों में टोली बनाने के साथ स्वर्गीय वाजपेई जी की स्मृति से जुड़े लोगों, साहित्य, पहचानों के एकत्रीकरण समेत कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

प्रदेश मुख्यालय में प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी के नेतृत्व में आयोजित इस बैठक में भारत रत्न स्वर्गीय अटल स्मृति कार्यक्रमों को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक के उपरांत  कोठारी ने मीडिया से बातचीत में जानकारी दी कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न श्रद्धेय अटल जी का जन्म शताब्दी वर्ष चल रहा है। भारतीय जनता पार्टी पूरे देश भर में उनके जन्म शताब्दी वर्ष को बड़े धूमधाम से मना रही है। राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार हम राज्य में भी अटल जन्म शताब्दी वर्ष को लेकर विभिन्न कार्यक्रम संचालित करने जा रहे हैं। जिसकी तैयारी हेतु आज प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट द्वारा बनाई गई 11 सदस्यीय प्रदेश समिति की पहली बैठक संपन्न हुई है। जिसमें अटल जी से संबंधित स्मृतियां वो चाहे लेख हो, उनके संघर्ष के समय के संगठनात्मक क्रियाकलाप और राजनीतिक गतिविधियों की स्मृतियां हों । उन सभी का इस राष्ट्रव्यापी अभियान के तहत प्रदेश में भी एकत्रीकरण शुरू करने का निर्णय लिया गया। अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व से जो भी कार्यकर्ताओं को प्रेरणा मिलती है उनको संजोने का काम हम करेंगे।

See also  पिथौरागढ़ की बेटी एंजल पुनेड़ा ने राष्ट्रीय खेलों में जीता सिल्वर मेडल

बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला स्तर पर भी 5 वरिष्ठ कार्यकर्ताओं की कमेटी बनाई जाएगी। वहीं मंडल स्तर पर भी मंडल अध्यक्ष के संयोजन में 3 सदस्यीय कमेटी बनाई जाएगी। केंद्रीय नेतृत्व द्वारा दिए गए जो भी 15 मार्च तक के कार्यक्रम हमारे पास है। उनके लिए बनाए गए सभी जिला प्रभारी, संबंधित जिलों में जाकर पर बैठक करेंगे और अटल जी से संबंधित जितने विषय हैं, जितने भी परिवार हैं, जितने भी कार्यकर्ता हैं उनसे सम्पर्क में आए हों, सभी से मिलेंगे। उन सभी से चर्चा करेंगे, साहित्य सामग्री और अन्य याद रखने वाली चीजों का एकत्रीकरण करेंगे। अटल जी से जुड़े जो लोग अब जीवित नहीं है उनके परिवार के सदस्यों से मिलेंगे। उनसे संबंधित पुराने फोटोग्राफ्स, पुराने लेख भी उनके माध्यम से उनको एकत्र करेंगे। वहीं अटल जी के साथ जिन लोगों ने काम किया है उन लोगों को सम्मानित करने का भी काम भी आगामी समय में हम करने वाले हैं। शुरूआत में जिला स्तर पर एक-एक प्रबुद्ध सम्मेलन जिलों में करेंगे, जिसमें हम अटल जी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डालने का काम करेंगे। फिलहाल हम अब तक केंद्र से प्राप्त कार्यक्रम कार्यक्रमों के लिए संगठनात्मकव ढांचा तैयार करने के साथ, सामग्री का एकत्रीकरण कर रहे हैं। इसी संबंध में आगे केंद्रीय नेताओं की उपस्थिति में कुछ बड़े सम्मेलन भी प्रस्तावित हैं।

See also  नशे पर नकेल कसने के लिए समीक्षा बैठक