17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

बीजेपी कल जारी करेगी अपना संकल्प पत्र

बीजेपी कल जारी करेगी अपना संकल्प पत्र

उत्तराखंड बीजेपी बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की मौजूदगी में डबल इंजन सरकार का उपलब्धि एवं पार्टी का निकाय चुनावों पर संकल्प पत्र जारी करेगी।

प्रदेश महामंत्री आदित्य कोठारी ने जानकारी देते हुए बताया कि पार्टी मुख्यालय में बुधवार 15 जनवरी को प्रातः 10 बजे आयोजित कार्यक्रम में सीएम अपने सहयोगी कैबिनेट मंत्रियों, पार्टी प्रदेश पदाधिकारियों, विधायकों एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ इसे सार्वजनिक करेंगे। गहन विचार विमर्श और जन सुझावों के आधार पर पार्टी ने निकाय के लिए अपना संकल्प पत्र तैयार किया है। जिसे कल मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी निकाय चुनावों के दृष्टिगत जनता के लिए सार्वजनिक करेंगे। संकल्प पत्र मे एक प्रदेश स्तर का संकल्प पत्र होगा और शेष 11 सभी 11 निगमों के लिए अलग अलग होंगे। इनके माध्यम से पार्टी अपनी सरकार की उपलब्धियों और कार्ययोजना को सामने तो रखेंगे ही, वहीं निकायों के विकास हेतु हम क्या क्या काम करना चाहते हैं उनकी जानकारी भी साझा करेंगे।

See also  LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग

उन्होंने कहा कि हमारा मानना है कि प्रत्येक निकाय की परिस्थितियों और समस्याएं अलग-अलग हैं, लिहाजा उसको समाधान के तरीके भी अलग-अलग है। इसलिए पार्टी ने एक संकल्प पत्र पूरे प्रदेश और प्रत्येक निगम के लिए पृथक पृथक संकल्प पत्र तैयार किया है। पार्टी मुख्यालय के बाद सभी जनपदों और निकाय क्षेत्रों में इस तरह के कार्यक्रम से हम अपना संकल्प जनता के सम्मुख प्रस्तुत करेंगे। जिसमें वहां के विधायक, पार्टी के प्रभारी और पार्टी पदाधिकारीगण, जिन्हें नगर निकायों की जिम्मेदारी सौंपी गई है, शामिल रहेंगे।

वहीं चुनाव प्रचार को लेकर उन्होंने बताया कि अंतिम चरण में मुख्यमंत्री के नेतृत्व अभियान जोर शोर से आगे बढ़ाया जाएगा। कर्णप्रयाग से अभियान शुरू करने के साथ मुख्यमंत्री कुल 28 जनसभाएं और रोड शो करने वाले हैं। वहीं गढ़वाल क्षेत्र में प्रचार अभियान के लिए निकले प्रदेश अध्यक्ष समेत सभी स्टार प्रचारक 200 से अधिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे। जिसमें जनसभाएं, रोड शो, पदयात्रा, जनसंपर्क कार्यक्रम, बैठकें, बाइक रैली, सांस्कृतिक कार्यक्रम मुख्य रूप से आयोजित होंगे।

See also  सहस्त्रधारा में हुए नुकसान को लेकर सीएम धामी ने जताया दुख

कांग्रेस विधायक मयूख महर के पार्टी में शामिल होने को लेकर पूछे गया सवाल का ज़बाब देते हुए उन्होंने स्पष्ट किया, जो भाजपा की रीति नीति से सहमत होगा और संगठन, प्रदेश एवं देश के विकास में सहयोग करने की स्थिति में होगा ऐसे सभी लोगों का स्वागत है। लोकसभा चुनाव से लेकर अब तक लगातार एक के बाद एक 15 हजार से अधिक कांग्रेसजन भाजपा में शामिल हो चुके हैं। आज भी बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता, भाजपा नेतृत्व के संपर्क में हैं। जिस पर हम गौर करते हुए भविष्य में उचित निर्णय लेंगे।