उत्तराखंड बीजेपी ने पूर्व सीएम हरदा के मौन उपवास पर कटाक्ष करते हुए कहा, मुद्दाविहीन होने के कारण उनके पास मौन रहना ही विकल्प है। प्रदेश अध्यक्ष श्री महेंद्र भट्ट ने कहा कि जनसरोकारों पर चर्चा का सबसे बड़ा मंच सदन है, लेकिन लगता है उन्हे अपने विधायकों की क्षमता पर भरोसा नहीं है ।
सदस्यता अभियान की कार्यशाला के दौरान पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा, पूर्व सीएम हरीश रावत और कांग्रेस के पास आज कोई मुद्दा नहीं है ।वहीं जिस गैरसैंण में वे उपवास कर रहे हैं उसके लिए उन्होंने सत्ता में रहते कभी कुछ नही किया । ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाना और उसका विकास तो दूर, हरदा और कांग्रेस कभी भी राज्य निर्माण के पक्ष में नहीं रहे। जब मुख्यमंत्री रहे तो कभी गैरसैंण की सुध नहीं ली और वहां विकास को ढूंढने की बात कर रहे हैं । उन्होंने तंज किया कि मुद्दाविहीन हरीश रावत और विचारहीन कांग्रेस के पास मौन उपवास के अतिरिक्त आज कोई विकल्प नहीं है।
हरीश रावत को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं- भट्ट
उन्होंने हरदा से प्रश्न किया कि क्या उन्हें सदन में मौजूद अपने विधायकों की क्षमता पर भरोसा नहीं है। क्योंकि सभी जानते हैं कि जनसरोकारों से जुड़े मुद्दों को उठाने का सर्वश्रेष्ठ मंच सदन है, ऐसे में यदि कोई ज्वलंत मुद्दा वे उठाना चाहते हैं तो वे उनकी चर्चा अपने विधायकों के माध्यम से सत्र में करा सकते हैं । ऐसे में विधानसभा सत्र के दौरान बाहर सड़क पर आंदोलन करने का क्या मतलब निकाला जाए । या तो हरदा को अपने विधायकों की मंशा और विषय रखने की योग्यता पर विश्वास नहीं है । या फिर वे अपना वजूद बनाए रखने के लिए राजनैतिक ड्रामा रच रहे हैं ।
वहीं भू कानून को लेकर पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा, आज कांग्रेस जो भी मुद्दे उठाती हैं, वे सब भाजपा की वैचारिक एवं सैद्धांतिक कोशिशों का ही परिणाम है । लेकिन जनता को विश्वास है कि राज्य निर्माण से लेकर उसके विकास और भू कानून जैसे तमाम मुद्दों का निर्णायक हल भी भाजपा ही करेगी।
More Stories
महेंद्र भट्ट बोले आपदा में दिखाई दिया धामी का चमत्कारिक नेतृत्व
जॉर्ज एवरेस्ट मामले में कांग्रेस का कड़ा रुख, कल प्रदेशभर में प्रदर्शन, राज्यपाल से मुलाकात का मांगा वक्त
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ से मिले सांसद त्रिवेंद्र रावत, हरिद्वार लोकसभा से जुड़े तीन अहम प्रस्तावों पर अमल की अपील