17 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

कांग्रेस के वचन पत्र पर बीजेपी का तंज

कांग्रेस के वचन पत्र पर बीजेपी का तंज

उत्तराखंड बीजेपी ने कांग्रेस के वचन पत्र को हवा हवाई और झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा कि इसमें विजन का स्पष्ट अभाव है। उन्होंने घोषणा पत्र की टाइमिंग को लेकर तंज किया कि ये जनता के लिए नहीं बल्कि औपचारिकता के लिए लाया गया है। प्रदेश बीजेपी मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कांग्रेसी घोषणापत्र को लेकर मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकारों की उपलब्धि का बखान किया है और निकायों मे विकास के लिए उसकी क्या सोच है ये बताने मे वो असफल रही है।

उन्होंने कहा कि ये घोषणा पत्र महज घोषणा का पुलिंदा है और कैसे योजना का क्रियान्वयन और निकाय की आय बढ़ेगी इसका जिक्र नही है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता, पेयजल, सीवर, ड्रैनेज को लेकर कांग्रेस ने कुछ भी नया नहीं कहा है, जबकि ये सभी कार्य भाजपा सरकारों में स्मार्ट सिटी और अन्य योजनाओं से पूरे हो रहे हैं। अतिक्रमण फ्री शहर और वेंडर जोन बनाने का वचन दे रहे हैं, जबकि सबसे अधिक बाहर से लोगों को लाकर, अवैध रूप से व्यापार चलवाने में कांग्रेसी सबसे आगे रहे हैं।

See also  भारी बारिश का अलर्ट , देहरादून में बंद रहेंगे स्कूल

उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के खिलाफ किसी भी कार्यवाही मे कांग्रेस विरोध की राजनीति करती है। जहां तक वेंडर जोन की बात है तो भाजपा निकायों में इसको लेकर पहले ही शानदार कार्य कर रही है। मलिन बस्तियों को लेकर भी कांग्रेस ने अपने पत्र में झूठे वचन लिखे हैं। जबकि भाजपा ने ही दोनों बार अध्यादेश लाकर गरीब परिवारों की छतों को बचाने का काम किया है। इन बस्तियों के लोगों को भी भरोसा है कि हम ही इस समस्या का निराकरण करेंगे।

उन्होंने कांग्रेसी घोषणापत्र की टाइमिंग को लेकर सवाल खड़ा किया कि प्रचार में एक दिन का समय शेष है, ऐसे में कब उनके यह वचन जनता के मध्य पहुंचेंगे। लिहाजा कांग्रेसी घोषणा पत्र जितना खोखला है, उतना ही घोषणा पत्र लाने के पीछे उनकी गंभीरता की पोल भी खोलता है।

See also  सीएम धामी ने देहरादून के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का किया दौरा