28 January 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी का धुआंधार प्रचार

केदारनाथ उपचुनाव में बीजेपी का धुआंधार प्रचार

केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए भाजपा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है भाजपा प्रत्याशी लगातार अपने समर्थकों के साथ प्रचार प्रसार कर रही है। केदारनाथ विस उप चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने बसुकेदार क्षेत्र के गांवों का भ्रमण करते हुए जनता से समर्थन मांगा। इस मौके पर उन्होंने कहा कि राज्य सरकार केदारनाथ विस व प्रदेश के चौमुखी विकास के लिए कृतसंकल्प है। कहा कि वह राज्य सरकार के विकास कार्यों के बलबूते ही जनता के समक्ष बतौर प्रत्याशी हूं। उनका कहना है कि केदारनाथ की जनता का जिस तरह से पहले उन्हें आशीर्वाद मिला है एक बार फिर उन्हें आशीर्वाद मिलेगा।

See also  दिल्ली हाट में युवा कलाकारों ने दिखाया चित्रकारी का हुनर

रविवार को बसुकेदार उप तहसील के गांवों का भ्रमण करते हुए प्रत्याशी आशा नौटियाल सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने पूरा दमखम दिखाया। इस दौरान डडोली, डांगी, पठालीधार, कोटी, सिनघाटा, साणेश्वर मंदिर सिल्ला, फलई, गदनू, चमराड़ा, झरघट, गंगानगर सहित अगस्त्यमुनि के कई गांवों का भ्रमण करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने जनता से समर्थन की अपील की। कहा कि जनता प्रदेश में हो रहे विकास कार्यों के आधार पर राज्य सरकार को वोद दें और उन्हें प्रत्याशी के तौर पर विजयी बनाएं। कहा कि कांग्रेस सिर्फ आरोप-प्रत्यारोप तक ही सीमित है।

उनके पास विकास का कोई विजन नहीं है। जिला प्रभारी मंत्री व कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुुगुणा ने कहा कि केदारनाथ विस ही नहीं समूचे प्रदेश में मूलभूत सुविधाओं के साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण कार्य किए जा रहे हैं। भाजपा हमेशा से विकास की सोच के साथ काम करती आई है। केदारनाथ विधानसभा के संयोजक विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि केदारनाथ विस में सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाओं को बेहतर करना सरकार का लक्ष्य है।

See also  सीएम धामी ने बांटे 530 नियुक्ति पत्र

इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष सुमंत तिवारी, कुलदीप नेगी आजाद, जयदीप बत्र्वाल, पूर्व जिलाध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, देवेश नौटियाल, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सविता भंडारी, मंडल अध्यक्ष बीना राणा, मदन चौहान, अंजू नौटियाल, आशीष नौटियाल, रेखा रावत, शीला रावत, नवीन ठाकुर, आरती रावत, सरला भट्ट, पुष्कर सिंह रावत, प्रवासी डा. मनवीर सिंह, प्रमोद रमोला, राजेंद्र जुयाल, सुनीता देवी, प्रर्मिला नेगी आदि थे।