गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मेहलचौरी/माईथान भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्थानीय निवासियों ने मुख्यमंत्री से उत्तराखण्ड परिवहन निगम की गनाई बस सेवा को गैरसैंण तक संचालित करने की मांग की थी।
स्थानीय निवासियों की इस मांग पर मुख्यमंत्री द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए सचिव, परिवहन को इसके निर्देश दिये गये थे। उक्त के क्रम में उत्तराखण्ड परिवहन निगम द्वारा टनकपुर-गनाई बस सेवा गैरसैण तक संचालित कर दी गई है।
महाप्रबन्धक (संचालन) सीपी कपूर ने अवगत कराया कि यह बस सेवा टनकपुर से समय प्रातः 06.00 बजे प्रस्थान करती है व गैरसैंण समय लगभग 19.30 बजे पहुँचती है। गैरसैंण से उक्त बस सेवा प्रातः 05.00 बजे प्रस्थान कर रही है और टनकपुर समय लगभग 18.00 बजे पहुँचती है।
More Stories
देहरादून महानगर कांग्रेस ने फूंका सरकार का पुतला, बढ़ती नशाखोरी को लेकर जताई नाराजगी
कपकोट में आपदा प्रभावितों से मिले नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, समस्याएं सुनीं
सीएम धामी ने किया स्वच्छोत्सव का उद्घाटन