8 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

देहरादून में कैबिनेट की बैठक, वर्चुअल जुड़े सीएम धामी

देहरादून में कैबिनेट की बैठक, वर्चुअल जुड़े सीएम धामी

देहरादून सचिवालय में आज राज्य कैबिनेट की महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें केवल दो प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गई। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी उत्तरकाशी के धराली से वर्चुअल माध्यम से बैठक में शामिल हुए।

बैठक में मुख्य रूप से अनुपूरक बजट को लेकर विचार-विमर्श किया गया। मंत्रिमंडल के सदस्यों के समक्ष आगामी बजट की आवश्यकताओं और उसमें प्रस्तावित संशोधनों पर विस्तृत चर्चा की गई।

इसके साथ ही मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी के धराली क्षेत्र में जारी आपदा राहत एवं बचाव कार्यों की स्थिति की जानकारी कैबिनेट मंत्रियों को दी। उन्होंने बताया कि प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य तेज़ी से चल रहे हैं और सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।

See also  धराली आपदा को लेकर अफवाह फ़ैलाने वालों पर होगी कानूनी कार्रवाई

बैठक के मुख्य बिंदु:

अनुपूरक बजट पर विस्तृत चर्चा

मुख्यमंत्री धामी ने धराली से राहत कार्यों की समीक्षा की

बैठक में सीमित मुद्दों पर ही निर्णय

सरकार द्वारा यह संकेत दिया गया है कि शीघ्र ही एक और विस्तृत कैबिनेट बैठक बुलाई जा सकती है जिसमें अन्य लंबित मसलों पर चर्चा की जाएगी।