26 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

ज़मीन के मुद्दे पर कैबिनेट सब कमेटी की बैठक

ज़मीन के मुद्दे पर कैबिनेट सब कमेटी की बैठक

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल की अध्यक्षता में सचिवालय में राज्य की विभिन्न श्रेणियों की भूमि को विनियमित किए जाने के संबंध में गठित कैबिनेट सब कमेटी की बैठक आयोजित की गई।

उपसमिति द्वारा बैठक में वर्ग(3), वर्ग(4) व अन्य विभिन्न श्रेणी की सरकारी भूमि पर अवैध अध्यासियों के संबंध में चर्चा की गई। इस अवसर पर वन मंत्री को अवगत कराया गया कि ऐसी भूमि के सम्बंध में समस्त जिलाधिकारियों से रिपोर्ट मांगी गई थी जिसमें दो जनपदों को छोड़कर बाकी सभी ने अपनी रिपोर्ट उपलब्ध करा दी है।

बैठक में वन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि को विनियमित किये जाने के सम्बंध में बेहद गंभीरतापूर्वक कार्य किया जाना है। उन्होंने कहा कि जल्द से जल्द उपसमिति की बैठक पुनः बुलाई जाए ताकि इनसे जुड़े मामलों पर निर्णय हो सके। बैठक में खाम भूमि सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा हुई। बैठक में कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा, प्रमुख सचिव  आरके सुधांशु आदि उपस्थित रहे।

See also  पौधे लगाने के साथ परमानेंट करने की मांग वाला आंदोलन जारी