उत्तराखंड सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। तत्काल प्रभाव से देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और चमोली के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं। साथ ही आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे को भी हटाया गया है। बागेश्वर उपचुनाव के बाद हुए आईजी कुमाऊं के तबादले के कई मायने निकाले जा रहे हैं। योगेंद्र सिंह रावत की डीआईजी कुमाऊं का जिम्मा सौंपा गया है।
हरिद्वार के कप्तान अब देहरादून के एसएसपी
हरिद्वार में सेवा दे रहे आईपीएस अजय सिंह को अब देहरादून का पुलिस कप्तान बनाया गया है। जबकि चमोली के कप्तान प्रमेंद्र डोभाल को हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आईपीएस रेखा यादव को चमोली का एसपी बनाया गया है। वहीं नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट की जगह प्रह्लाद नारायण मीणा को पुलिस कप्तान बनाया गया है। पंकज भट्ट पीएसी भेजे गए हैं।
अब तक देहरादून के एसएसपी का काम देख रहे दिलीप सिंह कुंवर को डीआईजी अधिसूचना का जिम्मा सौंपा गया है।
कुल 8 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं जिनमें सबसे अहम ये है कि तीन बड़े जिलों के कप्तान बदले हैं और एक पहाड़ी जिले चमोली के एसपी का भी ट्रॉन्सफर हुआ है। पुलिस महकमे में की गई इस सर्जरी से कानून व्यवस्था बेहतर करने का दावा किया जा रहा है।
More Stories
गढ़वाल कमिश्नर ने पौड़ी में की बैठक
देवीधुरा डिग्री कॉलेज के छात्रों की मांगों को लेकर राजेश बिष्ट की सीएम धामी से मुलाकात, मुख्यमंत्री ने कही ये बात
सीएम धामी ने की योजनाओं के लिए मंजूर किया बजट