5 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

उत्तराखंड में 4 जिलों के कप्तान बदले, आईजी कुमाऊं भी हटाए गए

उत्तराखंड में 4 जिलों के कप्तान बदले, आईजी कुमाऊं भी हटाए गए

उत्तराखंड सरकार ने पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। तत्काल प्रभाव से देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और चमोली के पुलिस कप्तान बदल दिए गए हैं। साथ ही आईजी कुमाऊं नीलेश आनंद भरणे को भी हटाया गया है। बागेश्वर उपचुनाव के बाद हुए आईजी कुमाऊं के तबादले के कई मायने निकाले जा रहे हैं। योगेंद्र सिंह रावत की डीआईजी कुमाऊं का जिम्मा सौंपा गया है।

हरिद्वार के कप्तान अब देहरादून के एसएसपी

हरिद्वार में सेवा दे रहे आईपीएस अजय सिंह को अब देहरादून का पुलिस कप्तान बनाया गया है। जबकि चमोली के कप्तान प्रमेंद्र डोभाल को हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। आईपीएस रेखा यादव को चमोली का एसपी बनाया गया है। वहीं नैनीताल के एसएसपी पंकज भट्ट की जगह प्रह्लाद नारायण मीणा को पुलिस कप्तान बनाया गया है। पंकज भट्ट पीएसी भेजे गए हैं। अब तक देहरादून के एसएसपी का काम देख रहे दिलीप सिंह कुंवर को डीआईजी अधिसूचना का जिम्मा सौंपा गया है। कुल 8 आईपीएस अफसरों के तबादले हुए हैं जिनमें सबसे अहम ये है कि तीन बड़े जिलों के कप्तान बदले हैं और एक पहाड़ी जिले चमोली के एसपी का भी ट्रॉन्सफर हुआ है। पुलिस महकमे में की गई इस सर्जरी से कानून व्यवस्था बेहतर करने का दावा किया जा रहा है।

See also  सीएम धामी की हाई लेवल मीटिंग, अफसरों को दिया ये ऑर्डर