1 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

शराब पर सैस, होगा खिलाड़ियों का फायदा?

शराब पर सैस, होगा खिलाड़ियों का फायदा?

खेल और महिला कल्याण के लिए उत्तराखंड सरकार ने बजट जुटाने का नया तरीका निकाला है। इसके लिए अब शराब की हर बोतल पर एक रुपया सैस लगाया जाएगा। उससे जमा होने वाली रकम खिलाड़ियों और महिला कल्याण कोष में जाएगी। खेल मंत्री रेखा आर्य ने इसे अहम कदम बताया है।

खेल मंत्री की बैठक में क्या हुआ?

रेखा आर्य ने विधानसभा स्थित सभागार में #आबकारी विभाग से #रू0 1/- प्रति बोतल #सैस निर्धारित कर प्राप्त धनराशि खेल कोष अथवा महिला #कल्याण में जमा किये जाने के सम्बन्ध में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की!

रेखा आर्य ने बताया कि मार्च 2023 में कैबिनेट के निर्णय के अनुसार जिसमें महिला कल्याण, खेल कल्याण तथा गौ सेवा के लिए रू0 1/- प्रति बोतल आबकारी विभाग सैस के रूप में अनुशंसा की गई थी और इससे प्राप्त धनराशि को महिला सशक्तीकरण, खेल कल्याण तथा गौ सेवा हेतु उपयोग में लाया जायेगा किंतु उपरोक्त के सन्दर्भ में अगस्त 2023 तक उचित कार्यवाही न होने पर अधिकारियों पर सख्त नाराजगी जताई!

See also  महिला सुरक्षा को लेकर धामी सरकार के दावों पर कांग्रेस ने उठाए सवाल, महिला आयोग से जारी आंकड़ों का दिया हवाला

बैठक में कैबिनेट में लिये गये निर्णय के अनुसार रू0 1/- प्रति बोतल सैस को संशोधित करते हुए रू0 1/- प्रति बोतल #अतिरिक्त शुल्क” के रूप में आबकारी विभाग द्वारा संग्रह किये जाने का प्रावधान किया जायेगा साथ ही वित्त विभाग द्वारा इस संबंध में सहमति प्रदान की गई है!

आगामी अनुपूरक बजट में संबंधित विभागों द्वारा मांग किये जाने के आधार पर आबकारी विभाग द्वारा धनराशि का आवंटन किया जा सकेगा, साथ ही रू0 1/- प्रति बोतल अतिरिक्त शुल्क के संबंध में महिला सशक्तीकरण तथा खेल विभाग अपनी नियमावली तैयार करेंगे, जिससे धनराशि के व्यय के मानकों का तय किया जा सके तथा संबंधित विभागों को समय पर धनराशि उपलब्ध हो सके!

See also  आपदा प्रबंधन को लेकर कांग्रेस ने सरकार को घेरा, डॉ. प्रतिमा सिंह ने बताया धामी की नाकाम सरकार