13 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चोपता तुंगनाथ रूट पर शराब ले जा रहे पर्यटक का चालान

चोपता तुंगनाथ रूट पर शराब ले जा रहे पर्यटक का चालान

जनपद रुद्रप्रयाग के उच्च हिमालयी क्षेत्रों व पर्यटक स्थलों में हाल ही के दिनों में हुई बर्फबारी के चलते पर्यटक स्थलों पर पर्यटकों का निरन्तर आवागमन हो रहा है। जनपद में स्थित विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल चोपता में पर्यटकों का निरन्तर आवागमन होता है। जनपद में स्थित तुंगनाथ मन्दिर के कपाट श्रद्धालुओं के लिए शीतकाल हेतु बन्द हो गये हैं, परन्तु चोपता से तुंगनाथ तक का पैदल ट्रैक पर्यटकों के आवागमन के लिए खुला है। उक्त क्षेत्र सेंचुरी एरिया (वन संरक्षित क्षेत्र) होने के कारण यहां पर ट्रैकिंग हेतु वन विभाग के स्तर से निर्धारित सुविधा शुल्क लेकर ट्रैकर/पर्यटकों को इस ट्रैक पर आगे जाने की अनुमति दी जाती है। कतिपय पर्यटक अपनी मौज मस्ती के चक्कर में भूल जाते हैं कि वे भले ही ट्रैकिंग पर जा रहे हैं, परन्तु उनको ये नहीं पता कि इस ट्रैक का अलग ही महत्व है (क्योंकि यह ट्रैक तुंगनाथ मन्दिर से होते हुए चन्द्रशिला तक पहुंचता है) कतिपय पर्यटकों द्वारा इस ट्रैक पर शराब व नशीले पदार्थों को लेकर बीच रास्ते में या कहीं पर भी शराब व नशीले पदार्थों का सेवन करने से बाज नहीं आते हैं।

See also  उत्तराखंड में राष्ट्रीय वन खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

ऐसे में जनपद पुलिस के स्तर से एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन पर इस क्षेत्र में चलने वाले पर्यटकों की चेकिंग कर अवांछित वस्तु बरामद होने पर “ऑपरेशन मर्यादा” के तहत चालानी कार्यवाही प्रारम्भ की गयी है। चेकिंग के दौरान हिमाचल प्रदेश निवासी एक पर्यटक जिसके बैग में शराब बरामद हुई तथा उसका इरादा ट्रैकिंग के दौरान शराब का सेवन करना था। ऐसे में उक्त का उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम की धारा 81 के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए उसे ट्रैकिंग से प्रतिबन्धित किया गया है। शेष अन्य पर्यटक जिनके पास किसी भी प्रकार की अवांछित वस्तु बरामद नहीं हुई, उनको पर्यावरण संरक्षण का ध्यान रखने की हिदायत देते हुए ट्रैकिंग करने हेतु आगे जाने दिया जा रहा है।

See also  हरक सिंह रावत की बेटी ने जर्मन लड़के से की शादी

जनपद पुलिस की आने वाले पर्यटकों से अपील है कि चोपता क्षेत्र में पर्यटन के उद्देश्य से ही आयें, किसी भी प्रकार की अवांछित व अवैध गतिविधि प्रकाश में आने पर जनपद पुलिस के स्तर से उचित कार्यवाही अमल में लायी जायेगी।