जिलाधिकारी हिमांशु खुराना की अध्यक्षता में सोमवार को जनपद स्तरीय निराश्रित गोवंश समिति की बैठक हुई। जिसमें जनपद के नगर पालिका क्षेत्रों में निर्माणाधीन एवं संचालित गौ सदनों की अद्यतन स्थिति की समीक्षा की गई। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि थराली और कर्णप्रयाग में गोसदन निर्माण के लिए त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। गौचर, पोखरी और पीपलकोटी में संचालित गोसदन निर्माण कार्यों को शीघ्र पूरा करें। जोशीमठ में निर्मित गोसदन में पशुओं को शिफ्ट कराया जाए। गोसदन संचालन के इच्छुक गैर सरकारी संस्थाओं से शीघ्र आवेदन प्राप्त किए जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि बेसहारा पशुओं को आश्रय दिए जाने हेतु मिशन मोड में गोसदन निर्माण कार्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
More Stories
चमोली के आपदा प्रभावित इलाकों में पहुंची प्रशासन की टीम
सीएम धामी ने की आपदा राहत की समीक्षा
मुख्य सचिव की अध्यक्षता में जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र को लेकर बैठक