त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में मतदान की व्यवस्थाओं की जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्रों की व्यवस्था, सड़क मार्ग, वैकल्पिक मार्ग व अन्य व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए अधिकारियों को समय से सभी व्यवस्थाएं पूर्ण करने के निर्देश दिए।
बैठक में जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि मतदान दलों को समय पर सुरक्षित रूप से मतदेय स्थलों तक पहुंचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है। ताकि मतदान प्रक्रिया को सुचारु और समय से पूर्ण किया जा सके। जिसके लिए उन्होंने अधिकारियों को आपदा प्रभावित मार्गों का स्थलीय निरीक्षण करने और वैकल्पिक मार्गों की स्थिति की जानकारी रखने के निर्देश दिए। ताकि मुख्य मार्ग के बाधित होने की स्थिति में वैकल्पिक मार्ग का उपयोग किया जा सके। उन्होंने कहा कि उपजिलाधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र के सभी मार्गों की जानकारी संबंधित उप राजस्व निरीक्षकों से नियमित रूप से लेने व आवश्यकतानुसार स्थलीय निरीक्षण करने के आदेश दिए।
More Stories
नीलकंठ महादेव में उमड़ रही कांवड़ियों की भीड़, पुलिस की भी परीक्षा
कर्मचारी महासंघ ने 372 दिन के आंदोलन में लगाए 56000 से ज्यादा पौधे
कर्णप्रयाग में पार्किंग के लिए तीन जगहों का चयन