30 August 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली हादसा- कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने जताया दुख

चमोली हादसा- कांग्रेस नेता धीरेंद्र प्रताप ने जताया दुख

उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष और प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप ने चमोली में अलकनंदा के तट पर हादसे में 16 लोगों की मृत्यु पर शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने सरकार से इस दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को 1000000 रुपए दिए जाने की मांग की है। धीरेंद्र प्रताप ने कहत्त उत्तराखंड में एक और सड़क दुर्घटनाओं में, जानवरों के द्वारा, नदी में डूबने से कई तरह की प्राकृतिक व अप्राकृतिक घटनाओं में लोग मारे जा रहे हैं और सरकार तमाशबीन बनी हुई है।

उन्होंने इस घटना में भी बिजली के करंट से लोगों की मृत्यु को भारी लापरवाही का कारण बताया और मुख्यमंत्री द्वारा बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों के दौरे को ढकोसला बताया और एनडीआरएफ के ढांचे में भी आमूलचूल परिवर्तन की मांग की है। दिवंगत लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए‌ उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की है कि वह उनको शक्ति प्रदान करें ।उन्होंने मृतक परिवारों के एक व्यक्ति को नौकरी दिए जाने की भी मांग की है।

See also  सीएम धामी ने आपदा को लेकर की समीक्षा, अधिकारियों को दिए अहम निर्देश