25 December 2024

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चमोली हादसा- कांग्रेस ने राज्यपाल से क्या मांग की?

चमोली हादसा- कांग्रेस ने राज्यपाल से क्या मांग की?

ऋषिकेश में रेलवे रोड स्थित महानगर कांग्रेसी कमेटी के कार्यालय में चमोली की हृदय विदारक घटना में मृत हुए लोगों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई व पूरी घटना के लिये सरकार की लापरवाही के के विरूद्ध महामहिम राज्यपाल से उक्त घटना की रिटायर जजों की कमेटी से जांच करवाकर दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने की माँग की गई ।

कांग्रेसी नेता जयेंद्र रमोला व पूर्व कार्यकारी अध्यक्ष सुधीर राय ने कहा कि चमोली की घटना में पूरे प्रदेश को झँझोड़ के रख दिया है जिस कारण आज सरकार की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा होता है जब एक दिन पूर्व प्रोजेक्ट के चौकीदार की करंट लगने से मृत्यु हो जाती है फिर भी उसके बावजूद किसकी लापरवाही से दोबारा वहाँ पर बिजली की सप्लाई शुरू करवाई गई जिसके कारण इतने लोग मृत हुए राज्यपाल महोदय को इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए त्वरित कार्यवाही करते हुए दोषियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करना चाहिए ।

See also  सीनियर जर्नलिस्ट गौरव गुप्ता को अमेरिका की यूनिवर्सिटी ने दी डॉक्टरेट की मानद उपाधि

रमोला ने बताया कि हम माँग करते हैं कि मृतकों के परिजनों को 50-50 लाख की आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी और घायलों को उचित इलाज के साथ-साथ जब तक वह पूरी तरह से स्वस्थ नहीं हो जाते तब तक के लिए उनके परिवार का भरण पोषण करने के लिए उचित मुआवजा देना चाहिए।

पूर्व प्रदेश सचिव शैलेंद्र बिष्ट व प्रदेश महिला कांग्रेस सचिव मधु जोशी ने कहा के यह घटना बहुत ही हृदय विदारक है परन्तु बेहद अफ़सोस जनक बात ये है कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा व पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सहित कई कांग्रेस नेता कल ही चमोली में घटना स्थल पहुँचे परन्तु मुख्यमंत्री या उनका कोई प्रतिनिधि मौक़े पर कल नहीं पहुँच पाया ये अपने आप में निन्दनीय है घटना की संवेदनशीलता को देखते हुऐ मुख्यमंत्री को तत्काल वहाँ होना चाहिये था परन्तु ऐसा नहीं हुआ ये सरकार की बड़ी गलती है, जिसकी हम निंदा करते हैं ।

See also  जंगलों की आग पर काबू पाने के लिए नया प्लान

संगठन महासचिव दीपक जाटव ने कहा कि सरकार को सबक़ लेते हुए सतर्कता बरतनी चाहिये कि इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति ना हो ऐसे में उक्त घटना के दोषियों पर सख्त से सख्त कार्यवाही हो साथ ही शीघ्र अतिशीघ्र मृतकों के परिजनों व घायलों को अधिक से अधिक मुआवजा प्रदान किया जाए और मुख्यमंत्री सहित प्रभारी मंत्री को भी उक्त स्थल पर जाकर पीड़ितों से मिलकर स्वयं घटना की निगरानी करनी चाहिए ताकि घटना के दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई हो सके ।

सभा का संचालन संगठन महासचिव दीपक जाटव ने किया ।

शोक सभा में सुधीर राय, प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पार्षद राधा रमोला, पार्षद शकुन्तला शर्मा, शैलेंद्र बिष्ट, ललित मोहन मिश्र, राजेंद्र कोठारी, ओबीसी प्रकोष्ठ अध्यक्ष गौरव यादव, युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौरव कुमार, हरि सिंह नेगी, बी. एस.पायल,रुकम पोखरियाल,प्रदीप जैन, विक्रम भंडारी,ओम प्रकाश शर्मा,मनीष जाटव, मनीष अग्रवाल, ओम सिंह पवार, मधु जोशी,सावित्री देवी, सूरज विश्नोई, गौरव राणा,रमेश सिंह चौहन, पुरंजय राजभर, आदित्य झा सहित अन्य लोग मौजूद थे ।