14 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चैंपियन बॉक्सर निकहत जरीन ने साझा किए अपने अनुभव

चैंपियन बॉक्सर निकहत जरीन ने साझा किए अपने अनुभव

बाॅक्सिंग में दो बार की वर्ल्ड चैंपियन रही निकहत जरीन 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को उत्तराखंड की बड़ी उपलब्धि मानती हैं। निकहत ने कहा कि उत्तराखण्ड ने सफल आयोजन किया है। इससे अन्य छोटे राज्यों को भी प्रेरणा मिलेगी। निकहत राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित हो रहे मौली संवाद काॅन्क्लेव में शामिल हुईं।

निकहत ने बताया कि निजामाबाद जैसी छोटी जगह पर बाॅक्सिंग खेलने वाली वह पहली लड़की थी। पिता खिलाड़ी थे तो दुनिया की बातों की परवाह नहीं की और उन्हें मैदान में उतरने का अवसर दिया। उन्होंने लड़कों के साथ बाॅक्सिंग की। खूब पंच खाए। लहूलुहान होकर एक दिन घर पहुंची तो मां की चीख निकल गई। मगर बाद में सब को महसूस हो गया कि संघर्ष का ये रास्ता ही शिखर तक ले जाएगा। उन्होंने कहा कि जिनसे शुरू में मैने पंच खाए, उन्हें बाद में खूब पंच भी मारे।

See also  आपदा प्रबंधन और आपदा राहत को लेकर कांग्रेस ने साधा सरकार पर निशाना

स्कूली बच्चों और खिलाड़ियों से संवाद करते हुए निकहत ने बताया कि वह पढ़ाई में हमेशा पीछे रही। मगर खेलों पर केंद्रित थी। उन्होंने स्कूली बच्चों से कहा कि खेलते हो तो खूब खेलो, लेकिन पढ़ना भी जरूरी है। अपना उदाहरण देकर उन्होंने कहा कि यदि मैंने ग्रेजुएशन नहीं की होती, तो क्या मैं तेलंगाना पुलिस में डीएसपी हो सकती थी।

निकहत जरीन उत्तराखण्ड दूसरी बार आई हैं। एक बातचीत में उन्होंने बताया कि वह कुछ समय पहले मसूरी आई थी, लेकिन खराब मौसम के कारण पूरा लुत्फ नहीं ले सकी थीं। वह देहरादून पहली बार आई हैं। वह पहाड़ की प्रेमी हैं। उन्होंने कहा कि पेरिस ओलंपिक में मेडल न आने पर जब वह मायूस हुई, तो जम्मू कश्मीर के पहाड़ों में चली गई थीं। निकहत कहती हैं कि अब लाॅस एंजिल्स पर मेरी निगाहें हैं, मैने पेरिस की हार को पीछे छोड़ दिया है।

See also  सीएम धामी ने किया दून अस्पताल का औचक निरीक्षण

निकहत से काॅन्क्लेव के दौरान बाॅक्सिंग खेलने वाले बच्चों ने बाॅक्सिंग के गुर भी सीखे। उन्होंने खेलते वक्त अपनी दिक्कतें सामने रखीं, जिसका निकहत ने समाधान दिया। काॅन्क्लेव के दौरान ही उत्तराखण्ड सरकार के खाद्य सुरक्षा विभाग के उपायुक्त (मुख्यालय) जीसी कंडवाल ने सुरक्षित आहार पर जरूरी बातें सांझा की। निकहत ने बच्चों से इन बातों का पालन करने की अपील की। काॅन्क्लेव में प्रमुख रूप से जी राजारमन और मिमिका चौधरी उपस्थित रहे।