10 November 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

चैंपियन ने खोले कई राज़! बताया भविष्य का सियासी प्लान

चैंपियन ने खोले कई राज़! बताया भविष्य का सियासी प्लान

बीजेपी के सीनियर नेता और 4 बार के विधायक राजा प्रणव सिंह चैंपिनय ने उत्तराखंड की सियासत से जुड़े कई राज़ खोले हैं। साथ ही मौजूदा सरकार और पिछली सरकारों के काम काज पर भी अपनी राय दी है। इतनी ही नहीं चैंपियन ने 2022 विधानसभा चुनाव में हरिद्वार जिले में बीजेपी की खराब परफॉर्मेंस को लेकर भी बड़ा खुलासा किया है। 2022 में खानपुर सीट से रानी देवयानी बीजेपी की उम्मीदवार थीं मगर उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। जबिक हरिद्वार की 11 में से 8 सीटों पर बीजेपी को करारी हार झेलनी पड़ी थी। पहाड़ का पत्थर चैनल के साथ EXCLUSIVE इंटरव्यू में चैंपियन ने इससे जुड़ी कई बातें कही हैं। पूरा इंटरव्यू आप इस लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।

मदन कौशिक के खिलाफ मोर्चा

2022 का चुनाव प्रणव सिंह चैंपियन नहीं लड़े थे मगर चुनाव में राज परिवार को हार का सामना करना पड़ा था। इसे लेकर कई सवाल उठे, कई दावे किए गए। मगर अब चैंपियन ने साफ किया है कि खानपुर हारने की सबसे बड़ी वजह बीजेपी का भितरघात है और इसकी पूरी जिम्मेदारी मदन कौशिक की है। चैंपियन ने दावा किया कि बतौर प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने ही पार्टी के खिलाफ काम किया जिसकी वजह से हरिद्वार में बीजेपी सिर्फ 3 सीट ही जीत पाई। चैंपियन ने ये भी कहा कि उन्होंने पार्टी प्लेटफॉर्म पर अपनी बात चुनाव नतीजों की समीक्षा के दौरान ही रख दी थी। चैंपियन से पहले लक्सर के पूर्व विधायक संजय गुप्ता ने भी मदन कौशिक के खिलाफ मोर्चा खोला था और 14 फरवरी 2022 को वोटिंग खत्म होते ही मदन कौशिक पर गंभीर आरोप लगाए थे। संजय गुप्ता ने दावा किया था मदन कौशिक ने उन्हें हराने के लिए पूरी ताकत लगा दी थी। अब चैंपियन ने भी वही बातें फिर से कही हैं जो लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष की टिकट की चाहत की उम्मीदों पर पानी फेर सकती हैं।

See also  पीएम मोदी ने उत्तराखंड को दी 8 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की सौगात

2024 की तैयारी में चैंपियन

राजा प्रणव चैंपियन ने कहा कि भले ही उनके परिवार की विधानसभा चुनाव में हार हुई हो लेकिन वो हिम्मत हारने वालों में नहीं हैं। इसीलिए उनका लक्ष्य अब संसद तक पहुंचना है। इसके लिए चैंपियन पहले ही ऐलान कर चुके हैं कि वो सहरानपुर से चुनाव लड़ना चाहते हैं। चैंपियन ने साफ किया कि अगर पार्टी नेतृत्व ने मौका दिया तो वो सहारनपुर सीट से रिकॉर्ड वोट से जीतकर दिखाएंगे और एक नया सियासी अध्याय शुरू करेंगे। चैंपियन ने सहरानपुर को लेकर अपना विजन भी बताया है। चैंपियन के मुताबिक सहारनपुर में शिक्षा, स्वास्थ और बेरोजगारी के क्षेत्र में क्रांति की जरूरत है जिसे वो बतौर सांसद आगे बढ़ाना चाहते हैं। उनका फोकस युवाओं के बेहतर भविष्य पर रहेगा ताकि सहारनपुर लोकसभा देश की सबसे डेवलप लोकसभा बन सके। सहारनपुर से चैंपियन ने अपने पुराने कनेक्शन का जिक्र भी इंटरव्यू में किया है।

See also  सीएम धामी ने राज्य स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दीं

खानपुर में विधायक उमेश कुमार कुछ नहीं कर पाए

राजा प्रणव चैंपियन ने खानपुर विधानसभा सीट पर 2022 के बाद विकास काम ठप होने का आरोप लगाया। चैंपियन ने कहा कि करीब डेढ़ साल में उमेश कुमार ने बयानबाजी और सोशल मीडिया पर दिखावे के अलावा कुछ नहीं किया, जिसका नतीजा पिछले महीने पूरे इलाके में आई बाढ़ भी है। चैंपियन ने कहा कि तटबंध सही नहीं कराए जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ा। चैंपियन ने ये भी दावा किया कि उमेश कुमार सिर्फ विधायक निधि के भरोसे काम दिखाने की कोशिश कर रहे हैं जो नाकाफी है। चैंपियन ने कहा कि खानपुर में वही काम धरातल पर उतर रहे हैं जिनका प्रस्ताव 2022 तक विधायक रहते हुए उन्होंने दिया था। चैंपियन ने कहा कि जो जैसा करेगा या कहेगा उसे उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा। उमेश कुमार के हरिद्वार सीट से निर्दलीय लड़ने की घोषणा पर भी चैंपियन ने तंज कसा।

See also  चमोली में राज्य आंदोलनकारियों को किया गया सम्मानित
धामी उत्तराखंड का भविष्य

पहाड़ का पत्थर को दिए इंटरव्यू में चैंपियन ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी जमकर तारीफ की। चैंपियन ने कहा कि पुष्कर सिंह धामी बेहद सुलझे हुए नेता और शानदार इंसान हैं। चैंपियन ने माना की धामी संजीदगी से सबकी बातें सुनते हैं और जनता की उम्मीदों के मुताबिक काम आगे बढ़ा रहे हैं। राजा प्रणव चैंपियन ने दावा किया कि धामी जिस अंदाज में काम कर रहे हैं उससे साफ है कि वो भविष्य में बड़े नेता के तौर पर उभरेंगे।