7 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

हेली टिकट के नाम पर ठगी करने वाला 2 साल बाद गिरफ्तार

हेली टिकट के नाम पर ठगी करने वाला 2 साल बाद गिरफ्तार

मई 2022 में शिकायतकर्ता श्री परीक्षित शारदा पुत्र डॉ0 जितेन्द्र शारदा निवासी पंजेहरा, तहसील नालागढ़, जिला सोलन, हिमाचल प्रदेश ने साइबर क्राइम रिपोर्टिंग पोर्टल पर ऑनलाइन शिकायत की गयी थी कि उनके द्वारा दिनांक 07 मई 2022 को श्री केदारनाथ धाम यात्रा के लिए आनलाइन हैलीकॉप्टर टिकट बुक किये गये, 12 लोगों हेतु टिकट बुकिंग के लिए टिकट व जीएसटी सहित कुल 1 लाख 12 हजार रुपये लिये गये। इनके द्वारा सारा भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया गया। तत्समय इनको किसी भी प्रकार के हैली टिकट उपलब्ध नहीं हो पाये और न ही इनकी धनराशि वापस की गयी। वर्ष 2022 में ही इस प्रकरण में थाना गुप्तकाशी पर ठगी का अभियोग पंजीकृत करते हुए विवेचना प्रचलित की गयी। दौराने विवेचना इस अभियोग में कुल 03 अभियुक्त प्रकाश में आये थे, जिनमे से 02 अभियुक्तों को माह अगस्त 2022 में ही गिरफ्तार कर लिया था, परन्तु इनमें से तीसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निरन्तर प्रयास किये गये परन्तु शातिर किस्म के इस अभियुक्त द्वारा निरन्तर अपने ठिकाने बदले गये। समय-समय पर जनपद पुलिस के स्तर से इस अभियुक्त के विरुद्ध ईनाम भी घोषित किये गये। वर्तमान समय में यह अभियुक्त पर ₹ 2500 का ईनाम घोषित था।

See also  सीएम धामी ने कॉर्बेट नेशनल पार्क में की जंगल सफारी

एसपी रुद्रप्रयाग के निर्देशन में पुनः वांछित व ईनामी अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु सटीक योजना व सर्विलांस की सहायता से टीमों को रवाना किया गया तथा उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित तीसरे अभियुक्त को गिरफ्तार करने में सफलता हाथ लगी।

 

*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरणः-*

गुड्डू कुमार पुत्र चंद्रभूषण निवासी ग्राम नारंगा थाना मराची जिला पटना बिहार हाल मिल्क मैन कॉलोनी गली नंबर 10 थाना शास्त्री नगर जोधपुर राजस्थान।

 

गिरफ्तार किये गये अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश करने के उपरान्त न्यायिक हिरासत में जिला कारागार पुरसाड़ी (चमोली) भेजा गया है।

 

*पुलिस टीम का विवरण*

1. उपनिरीक्षक दिनेश सिंह सती, चौकी प्रभारी फाटा, थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग।

See also  सीएम धामी ने की रोपाई, कांग्रेस ने कसा तंज

2. आरक्षी जयप्रकाश, चौकी फाटा, थाना गुप्तकाशी, जिला रुद्रप्रयाग।

3. आरक्षी राकेश सिंह, साइबर सैल, पुलिस कार्यालय रुद्रप्रयाग, जिला रुद्रप्रयाग।