5 September 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

मुख्यमंत्री ने नमक में मिलावट की जांच के आदेश दिए

मुख्यमंत्री ने नमक में मिलावट की जांच के आदेश दिए

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रेत मिश्रित नमक से जुड़ी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल जाँच के निर्देश दिए। आयुक्त खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति चन्द्रेश कुमार ने स्पष्ट किया कि “मुख्यमंत्री नमक पोषण योजना” जून 2024 से संचालित है और इसके तहत एनएफएसए के राशनकार्ड धारकों को 1 किलो आयोडाईज्ड नमक मात्र 8 रुपये में उपलब्ध कराया जा रहा है।

आयोडाईज्ड नमक की आपूर्ति की जिम्मेदारी भारत सरकार द्वारा नामित संस्था भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ (एनसीसीएफ) को दी गई है। सरकार का उद्देश्य है कि गरीब और जरूरतमंद परिवारों को सस्ता और गुणवत्तापूर्ण नमक उपलब्ध कराया जाए ताकि पोषण के स्तर को मजबूत किया जा सके।

See also  आपदा मद को लेकर मुख्य सचिव की बैठक

उन्होंने स्पष्ट किया है कि आयोडाईज्ड नमक कार्डधारकों को पूर्ण गुणवत्ता के साथ उपलब्ध हो सके इसके लिये विभाग द्वारा आयोडाईज्ड नमक की आपूर्ति के लिये अपनी नोडल एजेन्सी भारतीय राष्ट्रीय उपभोक्ता सहकारी संघ मर्यादित एन०सी०सी०एफ० से गुणवत्ता परीक्षण रिपोर्ट उपलब्ध कराये जाने का अनुरोध किया गया।

एन०सी०सी०एफ० ने रक्षा खाद्य एवं अनुसंधान प्रयोगशाला, मैसूर (खाद्य गुणवत्ता और सुरक्षा विश्लेषण में विशेषज्ञता वाली एक प्रमुख प्रयोगशाला) से नमक की गुणवत्ता की पुष्टि करने वाली रिपोर्ट साझा की। इसके अलावा विभाग को एनएबीएल मान्यता प्राप्त और एफ.एस.एस.ए.आई अनुमोदित प्रयोगशाला आईटीसी लैब्स से भी परीक्षण रिपोर्ट प्राप्त हुई, जिन्होंने पुष्टि की है कि सभी मानदंड और परिणाम एफ.एस.एस.ए.आई मानदंडों के अनुरूप है।

See also  देवीधुरा डिग्री कॉलेज के छात्रों की मांगों को लेकर राजेश बिष्ट की सीएम धामी से मुलाकात, मुख्यमंत्री ने कही ये बात

विभाग द्वारा आयोडीन युक्त नमक के नमूने राज्य खाद्य एवं औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रूद्रपुर को भेजे गए और औषधि परीक्षण प्रयोगशाला रूद्रपुर के परिणाम दिनांक-19.08.2025 के द्वारा वितरित किया जा रहा नमक अच्छी गुणवत्ता की पुष्टि होना पाया गया। उपरोक्त के आधार पर सभी परीक्षण परिणाम पुनः पुष्टि करते हैं कि आपूर्ति किया जा रहा रिफाइंड आयोडीन युक्त नमक अच्छी गुणवत्ता का है और एफ.एस.एस.ए.आई के मानकों का पूरी तरह से अनुपालन करता है।

आयुक्त चन्द्रेश कुमार ने बताया कि आयोडाईज्ड नमक की उपलब्धता एवं वितरण के सम्बन्ध में पूर्ण पारदर्शिता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभाग ने पूरी निर्माण प्रक्रिया और अपनाए जा रहे गुणवत्ता नियन्त्रण उपायों की समीक्षा के लिए जल्द ही (इस मानसून के बाद) निर्माता के कारखाने का दौरा करने का भी निर्णय लिया है।

See also  गढ़वाल कमिश्नर ने पौड़ी में की बैठक

इसके अलावा, आपूर्ति किए गए नमक की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए विभाग द्वारा नियमित अंतराल पर प्रयोगशाला में नमक के नमूनों की नियमित जाँच कराई जाएगी। उपरोक्तानुसार खाद्य विभाग द्वारा वर्तमान में पूर्ण गुणवत्ता का आयोडाईज्ड नमक का वितरण किया जा रहा है।