मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में 38वें राष्ट्रीय खेलों के दृष्टिगत तैयारियों का स्थलीय निरीक्षण किया और शुभारंभ कार्यक्रम के संबंध में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
सीएम ने कहा कि आगामी 28 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ करेंगे, जो राज्यवासियों के लिए अत्यंत गर्व का विषय है। यह आयोजन न केवल खेलों के प्रति हमारे समर्पण को प्रदर्शित करेगा, बल्कि उत्तराखण्ड को खेलों के क्षेत्र में एक नई पहचान भी दिलाएगा।
सीएम धामी ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि खेलों के आयोजन के दौरान आमजन को आवाजाही में दिक्कतों का सामना न करना पड़े, इसके लिए विस्तृत ट्रैफिक प्लान तैयार किया जाए साथ ही समय पर आमजन को इस संबंध में जानकारी उपलब्ध कराई जाए। गेम्स के दौरान खिलाड़ियों के रहन-सहन और खान-पान की भी उचित व्यवस्था की जाए।
ग्रीन गेम्स की थीम को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता का भी विशेष ध्यान रखा जाए। प्रदेश में जिन 19 स्थानों पर खेलों का आयोजन होना है वहां सभी अवस्थापना सुविधाओं को पूरा कर लिया जाए।
More Stories
सांसद त्रिवेंद्र रावत ने पीएम मोदी को दी जन्मदिन की शुभकामनाएं
सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने हरिद्वार में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया
LUCC पीड़ित महिलाओं के प्रतिनिधिमंडल ने ज्योति रौतेला के रौतेला के नेतृत्व में सीएम धामी से की मुलाकात, न्याय दिलाने की मांग