16 July 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

पिथौरागढ़ में 2 अप्रैल से शुरू होगी मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना

पिथौरागढ़ में 2 अप्रैल से शुरू होगी मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी योजना

उत्तराखण्ड राज्य में उदीयमान खिलाड़ियों का खेल कौशल विकसित किये जाने, उनकी खेल उपलब्धियों को बढ़ावा दिये जाने तथा उन्हें खेलों से जुड़े रहने और अधिक मनोयोग से खेलों में प्रतिभाग किये जाने एवं भविष्य के लिये खिलाड़ी तैयार किये जाने के दृष्टिगत उत्तराखण्ड सरकार द्वारा  मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना एवं मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना प्रारम्भ की गयी है। मुख्यमंत्री उदीयमान खिलाड़ी उन्नयन योजना खेलों के प्रोत्साहन के लिये प्रत्येक जनपद से 08 वर्ष से 14 वर्ष के कुल 150 बालक एवं 150 बालिकाओं(300 खिलाड़ियों) को एक वर्ष तक रू0 1500/- प्रतिमाह छात्रवृत्ति प्रदान जाती है।

मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के अन्तर्गत 14 वर्ष से 23 वर्ष के कुल 100 बालक एवं 100 बालिकाओं(200 खिलाड़ियों) को प्रति खिलाड़ी रू0 2000/- प्रतिमाह की छात्रवृत्ति एवं खेल उपकरण हेतु एकमुश्त रू0 10000/-प्रतिवर्ष प्रदान की जाती है।*

See also  लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला से मिले सीएम धामी

खेल विभाग की इस महत्वाकांक्षी योजना के संचालन हेतु जिला कार्यालय, सभागार पिथौरागढ़ में डॉ0 दीपक सैनी, मुख्य विकास अधिकारी, पिथौरागढ़ की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक आहूत की गयी, जिसमें उदीयमान योजना 02 अप्रैल, 2025 से तथा प्रोत्साहन योजना 17 अप्रैल, 2025 से प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया।

चयन ट्रायल हेतु विद्यालय स्तर से लेकर न्याय पंचायत, नगर पंचायत, नगर पालिका, नगर निगम, विकास खण्ड एवं जनपद स्तर तक की चयन समितियों का गठन कर दिया गया है। योजना का व्यापक प्रसार-प्रसार, प्राथमिक चिकित्सा व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था, सुरक्षा एवं अनुशासन सफाई व्यवस्था हेतु सम्बन्धित विभागों को निर्देशित किया गया। जिला क्रीड़ा अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि योजनान्तर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों का पंजीकरण अनिवार्य रूप से वेब लिंक https://khelouk.in/scheme एवं बार कोड के माध्यम से दिनॉंक 31 मार्च, 2025 तक ऑन लाइन किया जाना अनिवार्य है।

See also  मुवानी सड़क हादसे पर सीएम धामी ने जताया दुख

बैठक में योगेन्द्र सिंह, अपर जिलाधिकारी, पिथौरागढ़, वैभव काण्डपाल, प्रशिक्षु, उप जिलाधिकारी, आशीष जोशी, प्रशिक्षु उपजिलाधिकारी, डॉ0 जे0एस0 नबियाल, मुख्य चिकित्साधिकारी, पिथौरागढ़, हरक राम कोहली, मुख्य शिक्षाधिकारी, पिथौरागढ़, राजदेव जायसी, सहायक नगर आयुक्त, नगर निगम, पिथौरागढ़, अनूप बिष्ट, जिला क्रीड़ा अधिकारी, पिथौरागढ़, डॉ0 जगदीश सिंह नेगी, जिला युवा कल्याण एवं प्रा0र0द0अधिकारी, पिथौरागढ़, गणेश सिंह ज्याला, खण्ड शिक्षा अधिकारी, विण,डॉ0 योगेश कुमार, जिला युवा अधिकारी, नेहरू युवा केन्द्र, पिथौरागढ़, जगदीश सिंह, असिस्टेन्ट प्रोफेसर(शारीरिक शिक्षा), एल0एस0एम0 परिसर, पिथौरागढ़, विक्रम सिंह दिगारी, जिला खेल समन्वयक(माध्यमिक), पिथौरागढ़, जितेन्द्र सिंह वल्दिया, जिला खेल समन्वयक(बेसिक), पिथौरागढ़, पी0सी0भट्ट, अध्यक्ष, प्राइवेट स्कूल एसोसियेशन, पिथौरागढ़, लीलाधर नगरकोटी, सतीश कुमार, सुशीला आर्या, उप निरीक्षक उपस्थित थे तथा गूगल मीट में वर्चुअली रूप से कई अधिकारी/प्रशिक्षक/खेल संघों के पदाधिकारी जुडे़ थे।