5 January 2025

Pahad Ka Pathar

Hindi News, हिंदी समाचार, Breaking News, Latest Khabar, Samachar

नये साल पर मुख्य सचिव ने कर्मचारियों को दिया बड़ा मैसेज

नये साल पर मुख्य सचिव ने कर्मचारियों को दिया बड़ा मैसेज

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने सचिवालय परिसर में आयोजित ‘नववर्ष शुभकामनाएं’ कार्यक्रम में समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को नववर्ष 2025 की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने समस्त प्रदेशवासियों की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। मुख्य सचिव ने कहा कि सचिवालय एक सर्वोच्च प्रशासनिक संस्था है, जिसके सहयोग से प्रदेश ने एसडीजी इंडेक्स में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। यह एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने अपील की कि नये वर्ष में और अधिक लगन एवं जोश से कार्य करें। जिससे राज्य का प्रथम स्थान बरकरार रहे । उन्होंने विश्वास जताया कि आगामी वर्ष 2025 में प्रदेश हर क्षेत्र में प्रथम स्थान प्राप्त करेगा ।

See also  उत्तर प्रदेश को इस मुद्दे पर सुझाव देगा ULMMC

मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने कहा कि सचिवालय एक सर्वोच्च प्रशासनिक इकाई है, यहां आम जनता के प्रवेश होते ही उन्हें अनुभव होना चाहिए कि वे शीर्ष संस्थान में आए हैं। उन्होंने इस बात को ध्यान में रखते हुए समस्त कार्मिकों से ऐसी कार्यशैली से कार्य करने को कहा, जिससे आम आदमी को ससमय राहत मिले तथा अंतिम व्यक्ति को योजनाओं का लाभ प्राप्त हो सके। इस अवसर पर अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन सहित सचिवालय के कई कार्मिक मौजूद रहे।